न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: Nuclear Power Corporation of India Limited (NPCIL) ने कई पदों पर वैकेंसी निकली हैं. इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार 13 सितंबर, 2024 से 3 अक्टूबर, 2024 आवेदन भर सकते हैं. NPCIL की यह वैकेंसी Trade Apprentice, Diploma Apprentice और Graduate Apprentice के लिए जानी जाती हीं.
जानें इससे जुड़ी सारी जानकारी
Educational Qualification
Trade Apprentice के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में ITI का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य हैं. वहीं Diploma Apprentice के लिए डिप्लोमा और Graduate Apprentice के लिए संबंधित क्षेत्र में BE/B.Tech की डिग्री होना अनिवार्य हैं.
Age Limit
इस पद के लिए उम्मीदवारों की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 24-26 वर्ष होनी चाहिए. उम्र की गणना आवेदन की आखिरी तारीख यानि 03 अक्टूबर, 2024 के आधार पर की जाएगी.
Salary
Trade Apprentice के पास यदि एक साल का ITI Course Certificate है, तो उन्हें प्रति माह 7,700 रूपए दिए जाएंगे. वहीं दो साल के ITI Course होने पर 8,050 रूपए Stipend दिया जाएगा. Diploma Apprentice को 8,000 रूपए और Graduate Apprentice को 9,000 रूपए प्रति माह दिया जाएगा.
Selection Process
उम्मीदवारों का चयन संबंधित ट्रेड में प्राप्त अंक प्रतिशत के आधार पर की जाएगी.
Application Fees
Apprentice की इस वैकेंसी में अभ्यर्थी बिना किसी शुल्क के आवेदन कर सकते हैं.
भर्ती से संबंधित अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार NPCIL के ऑफिसियल वेबसाइट npcilcareers.co.in पर विजिट कर सकते हैं.