Friday, Dec 27 2024 | Time 01:25 Hrs(IST)
झारखंड » धनबाद


संविधान दिवस पर न्यायाधीशों, वकीलों ने ली संविधान की शपथ

संविधान के प्रति निष्ठा रखना हम सब का कर्तव्य:प्रधान जिला जज
संविधान दिवस पर न्यायाधीशों, वकीलों ने ली संविधान की शपथ

महेश कुमार/न्यूज़11 भारत


धनबाद/डेस्क: भारतीय संविधान की शक्ति उसके उद्देश्य उसमे वर्णित सामाजिक, आर्थिक न्याय की परिकल्पना समझने का इससे अच्छा अवसर कोई नहीं हो सकता. ऐसे तो हम रोज संविधान के प्रावधानों के तहत ही काम करते हैं परंतु वर्ष में एक दिन ऐसा भी होता है जिसमें हम अपने संविधान के प्रति निष्ठा प्रकट करने के लिए एक जगह एकत्रित होते. इसी कारण आज हम लोगों ने संविधान की शपथ ली है और उसके प्रस्तावना को पढा है. उक्त बातें मंगलवार को धनबाद के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीरेंद्र कुमार तिवारी ने संविधान दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कही. कार्यक्रम में धनबाद के तमाम न्यायिक पदाधिकारी, विधिक स्वयंसेवक, सिविल कोर्ट कर्मचारी, बार एसोसिएशन के अधिवक्ता और उपस्थित अधिकारियों ने संविधान के प्रस्तावना को न्यायाधीशों के संग पढा और संविधान में अपनी निष्ठा प्रकट की.

 

न्यायाधीश श्री तिवारी ने सभी से संविधान के प्रावधानों के अनुरूप कार्य करने की अपील की.वहीं बार एसोसिएशन में भी अधिवक्ताओं ने संविधान की शपथ ली और प्रस्तावना को पढा. इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अवर न्यायाधीश राकेश रोशन ने कहा कि संविधान दिवस के अवसर विभिन्न स्कूलों मे जागरूकता कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है. जिसके तहत स्कूलों में निबंध प्रतियोगिता, पेंटिंग आयोजित की जाएगी जिसमें बच्चे मौलिक अधिकारों के संबंध में अपने विचार व्यक्त करेंगे. 

 

इस मौके पर कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश टी हसन, लेबर जज प्रेमलता त्रिपाठी, जिला एवं सत्र न्यायाधीश रजनीकांत पाठक, स्वयंभू, एसएन मिश्रा, प्रभाकर सिंह, पारस कुमार सिन्हा, संजय कुमार सिंह, कुलदीप मान, राकेश कुमार, नीरज कुमार विश्वकर्मा, साकेत कुमार मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आरती माला, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजीव त्रिपाठी, अवर न्यायाधीश निताशा बारला, एस ए नायर, ऐंजोलिना जोन, सत्यभामा, एम जेड तारा, सिविल जज श्वेता कुमारी, निर्भय प्रकाश, संतोषनी मुर्मू, रजिस्ट्रार आई जेड खान, धनबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सहाय, महासचिव जितेंद्र कुमार समेत एलएडीसीएस डिप्टी चीफ अजय कुमार भट्ट, सहायक कांउसिल नीरज गोयल, शैलेन्द्र झा, स्वाति कुमारी, मुस्कान चोपड़ा डालसा के पैनल अधिवक्ता पैरा लीगल वॉलिंटियर राजेश कुमार सिंह, डिपेंटी कुमारी गुप्ता, हेमराज चौहान, बसंत द्विवेदी, किशोर रविदास, पंकज वर्मा, अरविंद प्रसाद अनामिका सिंह, गीता कुमारी, प्रदीप रवानी, ओम प्रकाश दास, चंदन कुमार, सिविल कोर्ट कर्मचारी मनोज कुमार, सौरव सरकार, अरुण कुमार, संतोष कुमार, अनुराग पांडे, शमशेर आलम, महबूब आलम, विनय राणा, सुदीप कुमार, नाजिर अनिल कुमार, अमित तिर्की, संजय रक्षित, सतिश कुमार, कुमार अरविंद, अनूप सहाय, शाकिब, रणधीर कुमार, समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

अधिक खबरें
ATS की टीम ने गैंगस्टर प्रिंस खान के घर की कुर्की जब्त
दिसम्बर 21, 2024 | 21 Dec 2024 | 12:04 PM

शुक्रवार को एटीएस की टीम ने बैंक मोड़ थाना की पुलिस के साथ गैंगस्टर प्रिंस खान के वासेपुर के मखदमी रोड स्थित आवास की कुर्की–जब्ती करने पहुंची.

गैंगस्टर प्रिंस खान के खिलाफ झारखंड ATS की कार्रवाई, वासेपुर स्थित आवास पर कुर्की जब्ती
दिसम्बर 20, 2024 | 20 Dec 2024 | 6:49 PM

फरार चल रहे गैंगस्टर प्रिंस खान के खिलाफ झारखंड ATS ने कार्रवाई शुरू का दी है. ATS की टीम ने शुक्रवार को प्रिंस खान के वासेपुर स्थित आवास पर कुर्की जब्ती की. बता दें कि क्लिनिलैब के संचालक से रंगदारी मांगने के मामले में प्रिंस खान के खिलाफ ये कार्रवाई की गई है.

निरसा में भिड़े इंडिया गठबंधन समर्थक और भाजपा कार्यकर्ता, रणक्षेत्र में तब्दील हुआ धरनास्थल
दिसम्बर 16, 2024 | 16 Dec 2024 | 6:37 PM

नियोजन की मांग को लेकर चल रही धरना के बीच इंडिया गठबंधन समर्थक और भाजपा समर्थकों के बीच खूनी संघर्ष हुआ है. इसके बाद पूरा धरनास्थल रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. इसके बाद जमकर पत्थरबाजी हुई. वहीं, धरना दे रहे इंडिया गठबंधन के पंडाल में आग लगाई गई. फिलहाल स्थिति पूरी तरह तनावपूर्ण बनी हुई है.

धनबाद: गोलियों की तड़तड़ाहट से फिर दहला कोयलांचल, अपराधियों ने कारोबारी को मारी गोली
दिसम्बर 14, 2024 | 14 Dec 2024 | 2:18 AM

गोलियों की तड़तड़ाहट से फिर कोयलांचल दहल गया है. एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने कारोबारी को निशाना बनाया. धनबाद जिले के बरवाड्डा स्थित कुर्मीडीह मोड़ के पास अपराधियों ने छड़ और सिमेंट कारोबारी चेतन महतो पर अंधाधुन फायरिंग कर दी.

धनबाद: झरिया में डॉक्टरों का जीना हुआ मुहाल, IMA ने विधायक रागिनी सिंह को लिखा पत्र
दिसम्बर 14, 2024 | 14 Dec 2024 | 1:10 PM

झरिया में रंगदारों और अपराधियों का तांडव चरम पर है. व्‍यवसाय के बाद अब डॉक्टरों का भी जीना मुहाल हो गया है. जिले में व्यवसायियों पर लगातार हो रहे हमले से केवल वह के व्यवसायी परेशान नहीं है, बल्कि अब इसको लेकर डॉक्टरों की तकलीफें भी बढ़ने लगी हैं. इस क्रम में झरिया IMA (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन) ने झरिया विधायक रागिनी सिंह से गुहार लगाई हैं और विधायक रागिनी सिंह को पत्र लिखा है.