न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: 15 जून को नैनीताल के पास हर साल की तरह इस साल भी विश्व प्रसिद्ध नीम करोली महाराज के कैंची धाम में प्रसिद्ध भोज का आयोजन किया जाएगा. दो लाख से ज्यादा लोग इस दिन प्रसाद ग्रहण करते हैं. जिला प्रशासन को इस दिन भक्तों और आने वाले वाहनों के लिए खास इंतजाम करने पड़ते हैं. ऐसी मान्यता है कि भोजन करने वालों की ज्यादा संख्या होने पर भी, भोजन की कभी कमी नहीं होती है. नीम करोली बाबा खुद इस दिन भोज का ध्यान रखते हैं. बाबा किसी भी चीज की कमी नहीं होने देते है.
बताया जाता है कि बाबा के आश्रम में एक बार भोज चल रहा था. भोजन भक्तों के लिए बन रहा था, मगर घी की कमी थी. भोजन घी के बिना बनाना मुश्किल था. इस वजह से आयोजक परेशान थे. जिसके बाद आयोजकों से बाबा ने शिप्रा नदी से एक बर्तन में जल भरने को कहा. भक्तों ने उनकी आज्ञा का पालन करते हुए पात्र में जल भर कर ले आए.
जिसके बाद बाबा ने अपने दिव्य स्पर्श से पात्र के जल को घी में बदल दिया. घी पर्याप्त था, सभी भक्तों को भंडारे में पर्याप्त मात्रा में भोजन परोसा गया. बाबा की दिव्य शक्तियों और करुणा का यह घटना उदाहरण है. बाबा के अनुयायी इसे चमत्कार मानते है.