झारखंडPosted at: अक्तूबर 01, 2024 जमीन घोटाला मामले के आरोपी कांके सीओ जय कुमार राम ने PMLA कोर्ट में किया सरेंडर
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: कांके जमीन फर्जीवाड़ा के आरोपी कांके सीओ जय कुमार राम ने PMLA (प्रीवेन्शन ऑफ मनी लाउंड्रिंग एक्ट) की विशेष कोर्ट में मंगलवार को सरेन्डर कर दिया. कोर्ट में जय कुमार राम ने अपनी जमानत की गुहार लगाते हुए एक लाख रुपए का बेल बॉण्ड प्रस्तुत किया, जिसे कोर्ट द्वारा स्वीकार कर लिया गया. कांके सीओ जय कुमार राम की तरफ से अधिवक्ता विद्युत चौरसिया ने अदालत में बहस की.
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 24 सितंबर को जमीन कारोबारी कमलेश कुमार और कांके CO जय कुमार राम, कांके के पूर्व CO दिवाकर प्रसाद द्विवेदी समेत 6 के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किया था. जिसके बाद से आरोपियों पर लटक गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. गिरफ्तारी से बचने के लिए CO जय कुमार राम ने सरेंडर के कोर्ट से जमानत ली है.