न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) ने भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के स्थल ग्रीन पार्क स्टेडियम में बंदरों के आतंक से निपटने के लिए लंगूरों की मदद ली है. यह फैसला प्रशंसकों, कर्मचारियों और प्रसारण कर्मियों को बंदरों से बचाने के लिए लिया गया है, जो भोजन की तलाश में स्टेडियम में घुसकर उत्पात मचा सकते हैं. मैच शुरू होने से पहले मीडिया से बातचीत में स्टेडियम निदेशक संजय कपूर ने कहा कि हमने बंदरों के आतंक से बचने के लिए लंगूरों को तैनात किया है. बंदरों के आतंक से निपटने के लिए शहर में लंगूरों का इस्तेमाल आम बात है. इससे पहले भी इस मैदान पर अंतरराष्ट्रीय मैचों के दौरान उनकी मौजूदगी कारगर साबित हुई है.
इसके अलावा यूपीसीए ने कई अन्य उपाय भी किए हैं, जैसे ऊंचे स्टैंड, जहां टेलीविजन क्रू अपने कैमरे लगाते हैं, को दोनों तरफ और पीछे काले कपड़े से ढकना, ताकि बंदरों को स्टैंड में घुसने से रोका जा सके. मैच के दौरान स्टैंड में मौजूद कैमरा क्रू को बंदरों से सबसे ज्यादा खतरा होता है. ऐसे में बंदरों के आतंक से बचने के लिए स्टेडियम में जगह-जगह लंगूरों को तैनात किया गया है. बांग्लादेश ने लंच तक पहली पारी में 2 विकेट पर 74 रन बनाए हैं. मोमिनुल हक 17 और कप्तान नजमुल हसन शांतो 28 रन बनाकर नाबाद हैं. बांग्लादेश को अपनी पारी को बड़े स्कोर तक ले जाने के लिए बड़ी साझेदारी की जरूरत है. शांतो और मोमिनुल क्रीज पर हैं. सुबह का सत्र भारत के पक्ष में रहा और पिच तेज गेंदबाजों की मदद कर रही है. अब जिम्मेदारी बांग्लादेश के बल्लेबाजों पर है कि वे डटे रहें और वापसी करें.