Saturday, Oct 12 2024 | Time 04:45 Hrs(IST)
देश-विदेश


कानपुर का अनोखा मंदिर जहां होती है रावण की पूजा, साल में एक बार खुलते हैं कपाट

कानपुर का अनोखा मंदिर जहां होती है रावण की पूजा, साल में एक बार खुलते हैं कपाट

न्यूज11 भारत

रांची/डेस्क: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक अनोखा रावण मंदिर है, जिसके कपाट साल में सिर्फ एक बार खुलते हैं. इस दिन जलाभिषेक, श्रंगार और पूजन का आयोजन किया जाता है. 1868 में स्थापित इस मंदिर की मान्यता है कि यहां हर मनोकामना पूरी होती है. पूरे साल लोग इस दिन का इंतजार करते हैं, जब विजय दशमी के अवसर पर रावण के वध और दहन की परंपरा के बीच यहां विशेष पूजा होती है. रावण की छवि को अक्सर नकारात्मक रूप में देखा जाता है, लेकिन कानपुर के इस मंदिर में उसकी भक्ति और ज्ञान का सम्मान किया जाता है. मंदिर में एक विशालकाय शिवलिंग भी है, साथ ही रावण की मूर्ति भी स्थापित है, जिसे उन्नाव के एक परिवार ने तैयार कराया था. 
 
 
विजय दशमी के दिन मनाया जाता है रावण का जन्मदिन 
हर साल दशहरे के दिन इस मंदिर के द्वार खोले जाते हैं. इस दिन रावण को दूध और जल से जलाभिषेक किया जाता है, फिर उसका श्रंगार कर आरती की जाती है. श्रद्धालु यहां आस्था के साथ पूजा करने आते हैं. इस मंदिर की मान्यता है कि जो भी श्रद्धालु यहां दर्शन कर अपनी मनोकामना करता है, उसकी इच्छा अवश्य पूरी होती है. रावण के बुरे कर्मों के चलते उसका वध हुआ, लेकिन इस मंदिर में उसकी विद्वता और भक्ति को सम्मानित किया जाता है. कहा जाता है कि जिस दिन राम ने रावण का वध किया, उसी दिन उसे मोक्ष भी प्राप्त हुआ और नया जन्म मिला. इसी कारण इस मंदिर में रावण का जन्मदिन भी विजय दशमी के दिन मनाया जाता है.
 
 
 
अधिक खबरें
शरद पूर्णिमा 2024: 15 या 16 अक्टूबर, आखिर कब है शरद पूर्णिमा? रात को चंद्रमा की रोशनी में भ्रमण करती है मां लक्ष्मी
अक्तूबर 11, 2024 | 11 Oct 2024 | 12:30 PM

हिंदू धर्म में शरद पूर्णिमा का विशेष महत्त्व हैं. यह पर्व हर साल आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता हैं. शरद पूर्णिमा की रात को चंद्रमा अपनी 16 कलाओं से पूर्ण होता है और इस दिन माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा का विशेष विधान हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन व्रत रखने से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है और सभी कष्टों से मुक्ति मिलती हैं.

लड़के ने गलत तरीके से लड़की को लगाया हाथ, पुलिस ने निकाली उसकी जेल तक बारात!
अक्तूबर 11, 2024 | 11 Oct 2024 | 1:55 AM

देशभर में आए दिन औरतों के साथ दरिंदगी के कई मामले सामने आ रहे हैं. शायद अपराधियों को किसी बात का भय नहीं और बिना किसी डर के ऐसे अपराध को अंजाम दे रहे हैं. ऐसे में एक और मामला सामने आया हैं.

विजयदशमी के दिन मनाया जाएगा सिंदूर खेला, जानें इस बंगाली संस्कृति की सदियों पुरानी परंपरा और उसका महत्व
अक्तूबर 11, 2024 | 11 Oct 2024 | 2:26 AM

सिंदूर खेला बंगाली हिंदू संस्कृति और दुर्गा पूजा की समृद्ध परंपराओं का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. यह अनुष्ठान प्रत्येक वर्ष विजयादशमी के दिन, जब देवी दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन होता है, तब बंगाल और दुनिया भर में बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता हैं. इस परंपरा का गहरा धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक महत्व है, जिसे निभाने का मुख्य उद्देश्य परिवार की समृद्धि और महिलाओं के सामुदायिक एकजुटता को सशक्त करना हैं.

Big News: नासिक मिलिट्री कैंप में तोप का एक शेल फटने से ब्लास्ट, दो अग्निवीरों की मौत
अक्तूबर 11, 2024 | 11 Oct 2024 | 4:49 AM

नासिक आर्टिलरी सेंटर में एक दुखद घटना में नियमित प्रशिक्षण सत्र के दौरान हुए विस्फोट में दो अग्निवीरों की जान चली गई. यह दुर्घटना लाइव-फायर आर्टिलरी अभ्यास के दौरान हुई, जब सैनिक तोपखाने से फायरिंग का अभ्यास कर रहे थे. विस्फोट के समय दोनों अग्निवीर गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें बचाने का प्रयास किया गया, लेकिन चोटें इतनी गंभीर थीं कि वे बच नहीं सके. इस घटना ने पूरे तोपखाने केंद्र में शोक की लहर दौड़ दी है, और अधिकारियों ने विस्फोट के कारणों की जांच शुरू कर दी है. नासिक के आर्टिलरी सेंटर में ट्रेनिंग के दौरान यह विस्फोट हुआ. कल दोपहर अग्निशामक कर्मचारी प्रशिक्षण ले रहे थे, जब अचानक फायरिंग के दौरान विस्फोट हो गया, जिससे केंद्र में हड़कंप मच गया.

भारत का खानपान पृथ्वी के लिए सबसे बेहतरीन, WWF की रिपोर्ट में हुआ खुलासा!
अक्तूबर 11, 2024 | 11 Oct 2024 | 5:05 AM

भारत का खानपान किसी भी तुलना से परे है, और अब यह बात स्विट्जरलैंड के वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर (WWF) की हालिया 'लिविंग प्लैनेट रिपोर्ट' में भी सामने आई है. रिपोर्ट के अनुसार, भारत का भोजन न केवल स्वादिष्ट है, बल्कि यह पर्यावरण के लिए भी अत्यंत फायदेमंद है.