न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क:वैसे तो सनातन धर्म में हर महीने पड़ने वाली पूर्णिमा का महत्व होता है.लेकिन कार्तिक मास की पूर्णिमा का विशेष महत्व होता है. जो इस बार सोमवार को पड़ रहा है.मान्यता है कि, कार्तिक पूर्णिमा के दिन पवित्र नदियों में स्नान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है. बता दें कि कार्तिक पूर्णिमा वैसे तो रविवार को दोपहर 3.53 बजे से आरंभ हो गया है, लेकिन उदया तिथि की वजह से कार्तिक पूर्णिमा आज मनाया जा रहा है.
क्या है मान्यता
आपको बता दें कि सनातन धर्म में कार्तिक माह को विशेष महत्व दिया गया है.ऐसी मान्यता है कि इस दिन पवित्र नदी गंगा में स्नान करने से व्यक्ति के सभी दुख और कष्ट दूर हो जाते हैं. इस दिन पवित्र नदी में स्नान और दान करने से आपको बड़े-बड़े यज्ञ करने के बराबर का फल प्राप्त होता है.ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दिन दीपदान करने से घर में सुख-समृद्धि आती है और घर में धन-संपदा की बढ़ोतरी होती है. आज पुरे देश में भक्त गंगा में स्नान कर रहे हैं.
कार्तिक पूर्णिमा का शुभ मुहूर्त
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कार्तिक पूर्णिमा रविवार यानि 26 नवंबर दोपहर 3:53 बजे से शुरू से ही प्रारंभ हो रही है जो अगले दिन 27 नवंबर दोपहर 2:45 बजे समाप्त होगी. लेकिन उदया तिथि के अनुसार, कार्तिक पूर्णिमा सोमवार यानि आज मनाई जा रही है. और इसी दिन गंगा स्नान दान करना उत्तम रहेगा. इस दिन सत्यनारायण व्रत की पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 9:30 बजे से 10:49 बजे तक है.और 5:24 बजे से रात्रि 7:05बजे तक प्रदोष काल में दीपदान का शुभ मुहूर्त है.वहीं, कार्तिक पूर्णिमा के सुबह 5:05 से सुबह 5:58 तक स्नान करना बेहद शुभ रहेगा.
कार्तिक पूर्णिमा पर घर में ऐसे करे स्नान
विद्वानों का कहना है कि अगर आप किसी वजह से गंगा स्नान नहीं कर सकते, तो घर पर ही बाल्टी में गंगाजल मिला कर उससे स्नान कर सकते हैं. इसके बाद भगवान विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ कर भगवान को पुष्प, धूप, तुलसी के पत्ते, नैवेद्य, दीप, फल आदि अर्पित करें.