न्यूज़11भारत
रांची/डेस्क:पटना: जनता दल (यूनाइटेड) [जदयू] के कद्दावर नेता केसी त्यागी ने पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया है. पार्टी की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केसी त्यागी के इस्तीफे के बाद राजीव रंजन प्रसाद को पार्टी का नया राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया है.
केसी त्यागी ने अपने इस्तीफे के लिए निजी कारणों का हवाला दिया है. जदयू के महासचिव और बिहार विधान परिषद सदस्य अफाक अहमद खान द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि केसी त्यागी ने व्यक्तिगत कारणों से पद छोड़ा है, और उनकी जगह अब राजीव रंजन प्रसाद को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है.
केसी त्यागी: एक अनुभवी नेता
केसी त्यागी जदयू के एक वरिष्ठ और अनुभवी नेता हैं, जिनकी नीतीश कुमार के साथ करीबी रही है. अपने लंबे राजनीतिक करियर में, त्यागी ने पार्टी के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. हाल के दिनों में उनके कुछ बयान सुर्खियों में रहे थे, जिनमें उन्होंने एनडीए की सामान्य धारा से हटकर अपनी राय दी थी. उन्होंने इजराइल को हथियारों की आपूर्ति न करने की वकालत की थी और आरक्षण जैसे मुद्दों पर भी अपनी बेबाक राय दी थी. उनके इन बयानों ने राजनीतिक हलकों में काफी चर्चा बटोरी थी.
राजीव रंजन प्रसाद: नए राष्ट्रीय प्रवक्ता
राजीव रंजन प्रसाद जदयू के राष्ट्रीय सचिव के रूप में पार्टी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते आए हैं. उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर पार्टी का पक्ष बेबाकी से रखा है और अब उन्हें राष्ट्रीय प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी गई है. नीतीश कुमार ने उन्हें यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपकर पार्टी में उनके अनुभव और काबिलियत पर भरोसा जताया है.
यह भी पढ़े:बंगाल की खाड़ी में भूकंप के झटके, 5.1 मापी गई तीव्रता
राजीव रंजन प्रसाद के राष्ट्रीय प्रवक्ता बनने से उम्मीद की जा रही है कि वे पार्टी के विचारों और नीतियों को प्रभावी ढंग से जनता तक पहुंचाने में सफल होंगे. उनकी नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब जदयू की राजनीति में कई महत्वपूर्ण बदलाव हो रहे हैं, और पार्टी को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूती से अपनी उपस्थिति दर्ज करानी है.