न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः शराब घोटाला मामले से जुड़े सीबीआई (Central Bureau of Investigation) केस में आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. बता दें, मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने पहले ही केजरीवाल को राहत दी है. सीबीआई से जुड़े भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट आज (बुधवार) सुबह साढ़े 10 बजे सुनवाई होगी. मामले की सुनवाई मुहर्रम की छुट्टी के दिन (17 जुलाई) न्यायमूर्ति नीना बंसल कृष्णा करेंगे.
बता दें, मामले में जमानत के लिए दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने निचली अदालत में नहीं बल्कि सीधे दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया है. इसपर सीबीआई ने पिछली सुनवाई के दौरान आपत्ति भी जताई थी. लेकिन इस संबंध में केजरीवाल की ओर से कहा गया कि वे जमानत के लिए सीधे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते हैं अपने कई मामले में सुप्रीम कोर्ट ने इसकी व्यवस्था दी है. शराब घोटोला मामले में ईडी से जुड़े केस में केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने पिछले दिनों ही अंतरिम जमानत दी है.
वहीं आज सीबीआई के केस में केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुनवाई होगी है. अगर केजरीवाल को सुनवाई के दौरान दिल्ली हाईकोर्ट राहत देती है तो केजरीवाल के जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो सकता है. बता दें, अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में इसे अवैध बताया था. वही, मामले में केजरीवाल को अंतरिम जमानत का आदेश देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में उठाए गए कानूनी सवालों को देखने के लिए मामले की बड़ी बेंच के पास भेजा. केजरीवाल को शराब घोटाला मामले से जुड़े इस केस में ईडी ने 21 मार्च 2024 को गिरफ्तार किया था.