न्यूज़ 11 भारत
रांची/डेस्क: आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे की घोषणा कर सभी को चौंका दिया. केजरीवाल ने बताया कि वह अगले दो दिनों में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे और चुनाव होने तक पार्टी के भीतर कोई अन्य नेता इस पद की जिम्मेदारी संभालेगा. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मनीष सिसोदिया, जो पार्टी में उनके प्रमुख सहयोगी हैं, भी इस पद के लिए उम्मीदवार नहीं होंगे.
इन नामों पर चर्चा
केजरीवाल के इस्तीफे के बाद, दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री के लिए आतिशी मार्लेना, सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय के नाम प्रमुख रूप से उभरकर सामने आ रहे हैं. आतिशी, जो वर्तमान में कई महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी संभाल रही हैं और जिनका नाम 15 अगस्त को झंडा फहराने के लिए भेजा गया था, को इस पद के लिए संभावित उम्मीदवार माना जा रहा है. वहीं, सौरभ भारद्वाज भी केजरीवाल के करीबी सहयोगियों में शामिल हैं, जिससे उनके नाम पर भी चर्चा हो रही है. इन नामों के बावजुद राज्यसभा सांसद राघव चड्डा के भी नाम पर चर्चा तेज हो रही है.
सुनीता केजरीवाल की भूमिका पर अटकलें
केजरीवाल के जेल जाने के बाद उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल कई बार मीडिया में आईं और पार्टी के लिए आवाज उठाई. उनकी सक्रियता और पार्टी में भूमिका को देखते हुए उनके नाम पर भी अटकलें लगाई जा रही हैं. हालांकि, केजरीवाल ने यह स्पष्ट किया है कि अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा, इसका निर्णय विधायकों की बैठक में लिया जाएगा.
यह भी पढ़े:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने की इस्तीफे की घोषणा, जल्द नियुक्त किया जाएगा नया मुख्यमंत्री
केजरीवाल का इस्तीफे पर बयान
अरविंद केजरीवाल ने अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए कहा, "मैं आज आप की अदालत में आया हूं. जनता की अदालत में आया हूं. मैं तब तक मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा जब तक जनता अपना फैसला नहीं सुना देती." उन्होंने कहा कि वह जनता के बीच जाएंगे और जब तक जनता यह न बताए कि वे ईमानदार हैं या नहीं, वह मुख्यमंत्री पद पर नहीं लौटेंगे.