Friday, Nov 15 2024 | Time 04:07 Hrs(IST)
झारखंड » हजारीबाग


खण्डेलवाल वैश्य पंचायत हजारीबाग ने अन्नकूट सह दीपावली मिलन समारोह का किया आयोजन

खण्डेलवाल वैश्य पंचायत हजारीबाग ने अन्नकूट सह दीपावली मिलन समारोह का किया आयोजन
प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत 

हजारीबाग/डेस्क: खंडेलवाल वैश्य पंचायत हजारीबाग द्वारा रविवार को अतिथि भवन के सभागार में अन्नकूट सह दीपावली मिलन समारोह  का भव्य आयोजन उत्साह और भक्ति के माहौल में किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत दीप प्रज्वलन से की गई, जो इस आयोजन का प्रतीक बन गया. कार्यक्रम का मंच संचालन समाज के सचिव पवन रावत खण्डेलवाल एवं खण्डेलवाल महिला संघ की सचिव रूपा वैद्य के द्वारा किया गया, वही धन्यवाद ज्ञापन समाज सचिव पवन रावत खण्डेलवाल के द्वारा किया गया,इसके बाद प्रभु श्री श्याम की अराधना, भजन-कीर्तन,और आरती के साथ वातावरण भक्तिमय बन गया. समाज के सभी सदस्यों ने मिलकर आरती में भाग लिया और भजनों पर श्रद्धापूर्वक झूम उठे. भजनों और आरती ने न केवल माहौल को भक्तिमय किया, बल्कि सभी के दिलों को भी छू लिया. भजन की प्रस्तुति कलाकार बिट्टू बिहारी के द्वारा किया गया.

 

अभिभावकों का सम्मान एवं समाज के बच्चों का उत्साहवर्धन

समारोह में समाज के अभिभावकों का विशेष सम्मान किया गया. समाज के वरिष्ठ सदस्य, जो पीढ़ियों से इस समाज का हिस्सा रहे हैं, उनके योगदान को सराहा गया. उनके लिए सम्मान समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें उन्हें प्रशस्ति पत्र  देकर उनका मान बढ़ाया गया.इसके साथ ही, समाज के बच्चों को उनके शैक्षिक और सांस्कृतिक उपलब्धियों के लिए प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया. यह एक ऐसी पहल है जिससे बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है और वे समाज में अपनी पहचान बनाने के लिए प्रेरित होते हैं.

 

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों का हुनर और रानी सती दादी जी का जन्मोत्सव

समारोह में बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सभी का मन मोह लिया. बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए नृत्य, नाटक, और गायन की प्रस्तुति दी, जिससे कार्यक्रम में जोश और उत्साह का माहौल बना रहा. इसके साथ ही, राणी सती दादी जी का जन्मोत्सव भी मनाया गया. उनकी आरती की गई श्रद्धालुओं ने अनेकों भजन प्रस्तुत किया और दादी जी का आशीर्वाद प्राप्त किया.

 

कार्यक्रम के अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए गए. पुरस्कार वितरण समारोह में बच्चों और युवाओं का उत्साह चरम पर था, और इसने सभी में एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया. इसके बाद डांडिया धमाल का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के सभी सदस्यों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया और इस पल को यादगार बना दिया.

 

संरक्षक नरेश वैध ने कहा यह आयोजन हमारी परंपरा, एकता और संस्कारों का प्रतिबिंब है. यह देखकर खुशी होती है कि समाज के सभी लोग मिलकर इसे सफल बना रहे हैं. सभी का सहयोग सराहनीय है और हमारी संस्कृति को आगे बढ़ाने का प्रयास इसी तरह जारी रहना चाहिए.

 

समाज के अध्यक्ष राहुल खण्डेलवाल ने कहा समाज के इस अन्नकूट सह दीपावली मिलन समारोह में हर वर्ष की तरह इस बार भी जिस प्रकार का उत्साह और सौहार्द देखने को मिला, वह प्रशंसनीय है. यह आयोजन आने वाली पीढ़ियों को हमारी परंपराओं के करीब लाने का अवसर देता है. 

 

सचिव पवन रावत खण्डेलवाल ने कहा, यह आयोजन न केवल दीपावली की खुशियों को साझा करने का एक माध्यम है, बल्कि समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारियों का भी प्रतीक है. अन्नकूट समारोह और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि समाज के हर व्यक्ति को जुड़ने और सम्मान करने का अवसर मिले. इस आयोजन में बच्चों और बुजुर्गों का जिस प्रकार का उत्साह दिखा, वह हमारे समाज की शक्ति और एकता का प्रतीक है. हम आगे भी इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करते रहेंगे ताकि खंडेलवाल समाज की एकता और सांस्कृतिक धरोहर को बनाए रखा जा सकें साथ ही उन्होंने विशेष रूप से खंडेलवाल महिला संघ की अध्यक्ष रूना खंडेलवाल एवं उनकी टीम के समस्त सदस्यों के प्रति आभार प्रकट किया साथ ही खंडेलवाल युवा संघ के अध्यक्ष अमित खंडेलवाल एवं उनके टीम के समस्त सदस्यों के प्रति आभार प्रकट किया कहा कि आप सभी का सहयोग अकल्पनिक तथा अद्भुत था आप सभी के सहयोग के बिना भव्य कार्यक्रम आयोजित कर पाना काफी मुश्किल था आप सभी का साथ और सहयोगिनी कार्यक्रम को ऐतिहासिक बना दिया, कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देने वाले सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं साथ ही समाज के सहयोग और साथ के लिए उनका आभार प्रकट करता हूं.

 

यह भी पढ़े:  बेरमो चेंबर ऑफ कॉमर्स के किया नेत्र जांच शिविर का आयोजन, 81 मोतियाबिंद मरीज ऑपरेशन के लिए कथारा भेजे गए

https://www.news11bharat.com/bermo-chamber-of-commerce-organized-an-eye-checkup-camp-81-cataract-patients-were-sent-to-kathara-for-operation/bokaro/news/52168.html
अधिक खबरें
बीस साल बाद गरडीह में बना मतदान केंद्र, ग्रामीणों में खुशी का माहौल
नवम्बर 13, 2024 | 13 Nov 2024 | 4:53 PM

इचाक प्रखंड के अति सुदूरवर्ती डाडीघाघर पंचायत के गरडीह गांव के उमवि में बीस साल बाद मतदान केंद्र बनने से ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है. वहीं मतदान केंद्र संख्या 390 के पीठासीन पदाधिकारी के अड़ियल रवैए से मतदाताओं में आक्रोश दिखा.

लोकतंत्र का नशा: पांच किमी पैदल चल कर ग्रामीणों ने किया मतदान
नवम्बर 13, 2024 | 13 Nov 2024 | 4:46 PM

विधानसभा चुनाव में इचाक प्रखंड के सुदूरवर्ती अपग्रेडेड उवि फूफंदी के मतदान केंद्र संख्या 391में प्रखंड के अति सुदूरवर्ती गांव पूरनपनिया के ग्रामीणों ने पांच किमी पैदल चलकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

सांसद मनीष ने संभाला मांडू में तिवारी महतो के पक्ष में प्रचार का कमान, पांच चुनाव कार्यालयों का किया उद्घाटन
नवम्बर 13, 2024 | 13 Nov 2024 | 4:40 PM

झारखंड विधानसभा चुनाव- 2024 के प्रथम चरण में हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र में अपना मतदान करने के उपरांत हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने बुधवार को द्वितीय चरण के मतदान को लेकर हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के मांडू विधानसभा क्षेत्र के कई क्षेत्रों का सघन दौरा किया.

फर्स्ट टाइम वोटर की पीड़ा: गांव में नहीं थी सड़क, इसलिए छोड़नी पड़ी पढ़ाई, जानें सुदूरवर्ती गरडीह गांव की अंजू टुडू की कहानी
नवम्बर 13, 2024 | 13 Nov 2024 | 2:40 PM

अंजू व्यवस्था की शिकार का ताजा तरीन उदाहरण हैं. अंजू का कहना है कि "यदि चुन कर आने वाले नए विधायक गांव से स्कूल तक की सड़क बनवा देंगे तो गांव की कई बच्चियां जो पढ़ाई छोड़ चुकी है, अपनी पढ़ाई दुबारा चालू कर सकती हैं." अंजू कहती है कि जिले की डीसी एक महिला है, वह भी पढ़ कर ऐसे ही अफसर बनना चाहती मगर व्यवस्था उसे आगे बढ़ने से रोक रही हैं.

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024: हजारीबाग में लोकसभा क्षेत्र के बीजेपी सांसद मनीष जायसवाल ने किया मतदान
नवम्बर 13, 2024 | 13 Nov 2024 | 1:41 AM

लोकसभा क्षेत्र के बीजेपी सांसद मनीष जायसवाल ने झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 के प्रथम चरण के मतदान के क्रम में बुधवार को अपने को बूथ पर पंहुचे और वोट डाला. सांसद मनीष जायसवाल 10: 30 बजे हजारीबाग शहर के वार्ड संख्या 27 स्थित मालवीय मार्ग के अपने बिहारी बालिका उच्च विद्यालय स्थित बूथ संख्या 209 पंहुचे, जहां मतदान से पूर्व की सारी प्रक्रिया पूरी कर लोकतंत्र के इस पर्व में अपने मत का उपयोग किया.