झारखंड » हजारीबागPosted at: नवम्बर 13, 2024 लोकतंत्र का नशा: पांच किमी पैदल चल कर ग्रामीणों ने किया मतदान
250 वर्ष पूर्व बसे गांव में नहीं है एक भी मतदान केंद्र, हर चुनाव में इतनी दूरी तय करते हैं ग्रामीण
प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: विधानसभा चुनाव में इचाक प्रखंड के सुदूरवर्ती अपग्रेडेड उवि फूफंदी के मतदान केंद्र संख्या 391में प्रखंड के अति सुदूरवर्ती गांव पूरनपनिया के ग्रामीणों ने पांच किमी पैदल चलकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान करने आए पुरनपनीय गांव के ग्रामीण जगनी देवी, फेनीलाल किस्कू, मुंशीलाल हांसदा, छोटूलाल मांझी, शिबू हांसदा समेत कई मतदाताओं ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय से 20 किमी दूर पूरनपनिया गांव आज से करीब ढाई सौ वर्ष पूर्व बसा है. तब से अब तक पांच किमी चलकर मतदान करते आ रहे हैं. इसके लिए प्रशासन से लेकर सरकार तक गुहार लगाते रहे लेकिन हमारी तरफ किसी ने भी ध्यान नहीं दिया. आने जाने के लिए कोई सुविधा भी नहीं किया जाता है. हमारे गांव में डेढ़ सौ से अधिक मतदाता हैं और सभी आदिवासी हैं. असहाय लोग मतदान करने से वंचित रह जाते हैं.