प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: झारखंड विधानसभा चुनाव- 2024 के प्रथम चरण में हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र में अपना मतदान करने के उपरांत हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने बुधवार को द्वितीय चरण के मतदान को लेकर हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के मांडू विधानसभा क्षेत्र के कई क्षेत्रों का सघन दौरा किया. इस दौरान उन्होंने इस क्षेत्र में पांच चुनाव कार्यालयों का विधिवत् उद्घाटन फीता काटकर और नारियल फोड़कर किया. इन कार्यालयों के माध्यम से मांडू विधानसभा क्षेत्र के एनडीए समर्थित आजसू उम्मीदवार निर्मल महतो उर्फ़ तिवारी महतो के चुनावी गतिविधियां संचालित होंगी और एनडीए गठबंधन में शामिल भाजपा, आजसू, जदयू और लोजपा (रामविलास) के कार्यकर्ता आपसी समन्वय स्थापित कर क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाएंगे.
हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने अपने मांडू विधानसभा क्षेत्र के चुनावी दौरे की शुरुआत चरही से की. यहां चरही चौक पर चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद घाटो वेस्ट क्षेत्र के केदला उत्तरी पंचायत स्थित भेलगढ़ा चौक पर, आरा मंडल क्षेत्र के बड़गांव बाज़ार चौक पर, बलसगरा और गिद्दी के रेलीगढ़ा में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान उनका चरही, करमटिया, भेलगढ़ा, बड़गांव, बलसगरा और गिद्दी क्षेत्र में स्थानीय एनडीए कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने फूल माला पहनाकर जबरदस्त स्वागत किया. मौके पर हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मांडू विधानसभा क्षेत्र के लिए दूसरे चरण में आगामी 20 नवंबर को मतदान होगा. आप सभी से आग्रह है कि मांडू विधानसभा क्षेत्र को विकसित और विकासशील विधानसभा बनाने के साथ झारखंड में भाजपा के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन की सशक्त सरकार बने इसके लिए ईवीएम के क्रम संख्या 02 में चुनाव चिन्ह केला छाप पर मतदान करने निर्मल महतो उर्फ़ तिवारी महतो को विजयी ज़रूर बनाएं.
मौके पर रामगढ़ जिले के बीजेपी जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता, खोखा सिंह, पंकज साहा, बसंत प्रजापति, गिरधारी महतो, रणधीर सिंह, शंकर करमाली, सर्वेश सिंह, करुण सिंह, पुरुषोत्तम पांडेय, वकील महतो, सुधीर सिंह, अभिषेक शेखर, रणजीत कुमार, अनिल चंद्रवंशी, संजय शर्मा, संजीत ठाकुर, गोविंद रजवार, बालदेव विश्वकर्मा, सुरेंद्र यादव, शैलेश कुमार, मदन महतो, दिलहंश ओझा, मनोज सिंह, फिरोज़, गौतम गुप्ता, संजय किस्कू, सुरेश केशरी, नारायण महतो, रॉकी सिंह, गिरिजा सिंह, मुनका त्रिपाठी, ब्रजकिशोर पाठक, कुश कुमार महतो, विनोद महतो, प्रेमनाथ महतो, हुकुमनाथ महतो, फलेंद्र राम, रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें.