Monday, Sep 30 2024 | Time 06:54 Hrs(IST)
 logo img
देश-विदेश


17 साल पहले हुआ था अपहरण, अब वकील बन आरोपियों को दिलाई सजा

17 साल पहले हुआ था अपहरण, अब आरोपियों को दिलाई सजा
17 साल पहले हुआ था अपहरण, अब वकील बन आरोपियों को दिलाई सजा

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: उत्तर प्रदेश के आगरा शहर से एक बड़ी खबर निकल के सामने आई है. जिसे जानकर आप भी चौंक जाएंगे. खबर ये है कि आगरा में 17 साल पहले एक बच्चे का अपहरण हुआ था. अब उसी बच्चे ने कानून की पढ़ाई करके अपहरण करने वाले आरोपियों को सजा दिलाई है. इस मामले की सुनवाई के बाद कोर्ट ने आरोपी गुड्डन काछी, राजेश शर्मा, राजकुमार, फतेह सिंह उर्फ़ छिग्गा, अमर सिंह, बलवीर, रामप्रकाश और भिकम उर्फ़ भिखारी को उम्रकैद की सजा सुनाई है. सजा केवल इतना इतने पर ही समाप्त नहीं होती है. इसके अलावा सभी 8 आरोपियों पर एक लाख का जुर्माना भी लगाया है.

 

17 साल पहले हुआ था हर्ष का अपहरण

आपकी जानकारी के लिए बता दें, 17 साल पहले हुए अपहरण हुए व्यक्ति का नाम हर्ष गर्ग है. इनका अपहरण 10 फरवरी 2007 में हुआ था. जिसके बाद इनके पिता ने खेरागढ़ कस्बे के समीप स्थित पुलिस चौकी में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. एफआईआर में बताया गया था कि वे अपने भाई रवि गर्ग के साथ मेडिकल स्टोर पर बैठे हुए थे. रवि गर्ग के साथ उनका 7 वर्षीय बालक हर्ष गर्ग भी मौजूद था. उसी दौरान शाम करीब 7 बजे एक राजस्थान नंबर की जीप आकर रुकी. जीप से गुड्डन काछी अपने अन्य साथियों के साथ दुकान पर आ गया. हथियारों के बल पर उन्होंने हर्ष का अपहरण कर लिया. विरोध करने पर आरोपियों ने गोली बारी भी की. जिसकी वजह से  रवि गर्ग घायल भी हो गए थे. हर्ष को ले जाने के बाद आरोपियों ने उनके परिवार से  55 लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी. पुलिस ने तहरीर के आधार पर गुड्डन काछी सहित 14 लोगों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया था.


 

एक महीने बाद मिला था हर्ष

बात दें, एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस ने हर्ष को ढूंढने के लिए अलग-अलग टीम बनाई और सर्च अभियान चलाया. जिसके बाद पुलिस ने हर्ष को एक महीने बाद 6 मार्च 2007 को पराधियों के चंगुल से छुड़ा लिया था. हर्ष को छुड़ाने के बाद पुलिस ने अपराधी गुड्डन काछी, राजकुमार, फतेह सिंह, अमर सिंह, बलवीर, राजेश शर्मा, भीकम सिंह ओर राम प्रकाश को गिरफ्तार करके सजा भी दिलाई थी.

 

पिता ने भी लड़ा था केस

हर्ष ने बताया कि उनकी गवाही 2014 से शुरू होकर 2018 तक चली. उनके पिता रवि गर्ग भी पेशे से वकील थे. रवि गर्ग ने शुरुआत मे बेटे का केस खुद लड़ा. हर्ष उस दौरान न्यायालय में वकीलों को बहस करते हुए देखते थे. जिसके बाद उन्होंने भी ग्रेजुएशन किया और आगरा कॉलेज से एलएलबी की पढ़ाई की. 2023 में हर्ष ने बार काउंसिल में अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया. हर्ष अपने मुकदमे की सुनवाई में अभियोजन के साथ खुद भी शामिल होने लगे. आखिरकार कोर्ट ने आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है.

अधिक खबरें
न्यायमूर्ति मनमोहन बने दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, पद एवं गोपनीयता की ली शपथ
सितम्बर 29, 2024 | 29 Sep 2024 | 6:22 AM

न्यायमूर्ति मनमोहन को दिल्ली उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है. उन्हें दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. बता दें कि वे 9 नवंबर, 2023 से दिल्ली उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश थे. पद की शपथ लेने के बाद मुख्य न्यायाधीश मनमोहन ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि मुझे दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया है. यह एक विनम्र अनुभव है और न्यायालय की प्राथमिकता हमेशा यह सुनिश्चित करना रही है कि आम नागरिकों के लिए जीवनयापन आसान हो.

WhatsApp ने पुलिस को जानकारी देने से किया इनकार, निदेशकों और नोडल अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज
सितम्बर 29, 2024 | 29 Sep 2024 | 6:54 AM

WhatsApp एक लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप है, जिसका उपयोग भारत में करोड़ों लोग करते हैं. हाल ही में, साइबर ठगों ने इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके कई लोगों के बैंक खातों को खाली कर दिया है. इस संदर्भ में, जब हरियाणा की गुरुग्राम पुलिस ने WhatsApp से जानकारी मांगी, तो उन्होंने इसे देने से इनकार कर दिया. इसके परिणामस्वरूप, गुरुग्राम पुलिस ने WhatsApp के निदेशकों और नोडल अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस के अनुसार, एक संवेदनशील मामले की जांच के दौरान, गुरुग्राम पुलिस ने 17 जुलाई को WhatsApp को ईमेल के माध्यम से नोटिस भेजकर जानकारी मांगी थी. हालांकि, इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप ने इस पर कोई जानकारी प्रदान नहीं की और आपत्ति भी जताई.

सोनीपत में गरजे हिमंता बिस्वा सरमा, कहा- हरियाणा चुनाव में बाप-बेटे का दुकान भी बंद हो जाएगा
सितम्बर 29, 2024 | 29 Sep 2024 | 10:05 AM

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कांग्रेस पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सिर्फ सोनिया गांधी और राहुल गांधी लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने में विफल रहे, आगामी हरियाणा चुनाव में भूपिंदर हुडा और दीपेंद्र हुडा की पिता-पुत्र की जोड़ी को भी हार का सामना करना पड़ेगा. सोनीपत में एक रैली को संबोधित करते हुए हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि जैसे लोकसभा चुनाव में मां-बेटे का दुकान नहीं चला, मेरा विश्वास है, हरियाणा चुनाव में बाप-बेटे का दुकान भी बंद हो जाएगा. भाजपा (हरियाणा में) सरकार बनाएगी और बाप-बेटे (भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र सिंह हुड्डा) चार धाम की तीर्थ यात्रा पर जाएंगे और यहां भाजपा के नायब सिंह सैनी फिर से हरियाणा के मुख्यमंत्री बनेंगे.

IND vs BAN: तीसरे दिन भी नहीं हुआ खेल, BCCI ने दी अपडेट
सितम्बर 29, 2024 | 29 Sep 2024 | 4:35 PM

भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का तीसरा दिन भी बर्बाद हो गया. बारिश तो नहीं हुई, लेकिन आउटफील्ड गीली होने की वजह से तीसरे दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी और आखिरकार अधिकारियों ने तीसरे दिन का खेल रद्द कर दिया है.

सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिलने के बाद रानी मुखर्जी ने प्रशंसकों का किया आभार व्यक्त
सितम्बर 29, 2024 | 29 Sep 2024 | 2:55 PM

बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' में अपने शानदार अभिनय से अपने प्रशंसकों का दिल जीत लिया. प्रशंसकों को उनकी यह फिल्म काफी पसंद आई. अभिनेत्री के इस शानदार अभिनय को देखते हुए उन्हें अबू धाबी में आयोजित आईफा 2024 पुरस्कार समारोह में सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया.