सुमित कुमार पाठक/न्यूज़11 भारत
पतरातू/डेस्क: पतरातू प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर स्थित पतरातू पंचायत सचिवालय भवन में निशुल्क ज्ञान केंद्र पुस्तकालय का उद्घाटन कार्यक्रम में विधायक रोशन लाल चौधरी उपयुक्त चंदन कुमार, बीडीओ मनोज गुप्ता, सीओ मनोज चौरसिया, प्रमुख कौशल्या देवी, मुखिया गिरजेश कुमार आदि शामिल थे. इस दौरान निशुल्क ज्ञान केंद्र पुस्तकालय का उद्घाटन बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी के द्वारा फिता काटकर करवाया गया. उद्घाटन कार्यक्रम में विधायक रोशन लाल चौधरी ने कहा की पुस्तकालय केन्द्र खुलने से विभिन्न प्रकार की पुस्तक का अध्ययन करने का लाभ मिलेगा. रामगढ़ उपयुक्त चंदन कुमार ने कहा कि पतरातू पंचायत सचिवालय में ज्ञान केंद्र पुस्तकालय खोले गए हैं. जिसे स्थानीय पंचायत के महिला पुरुष विभिन्न प्रकार के पुस्तक का अध्ययन कर सकेंगे. इस मौके पर पंसस ज्योति गुप्ता, सीताराम मुंडा, ममता कुमारी, संदीप कुमार सहित कस्तूरबा आवासीय विद्यालय के स्कूल के बच्चे शामिलथे.