सुमित कुमार पाठक/न्यूज़11 भारत
पतरातू/डेस्क: पीटीपीएस पतरातु डैम परिसर में शुक्रवार को पतरातू प्रखंड पासवान कल्याण समिति का वनभोज सह पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया. सम्मेलन की अध्यक्षता बैजू गहलोत और संचालन रविंद्र पासवान ने की. इस अवसर मुख्य अतिथि एफसीआई के डीजीएम बृजेश कुमार पासवान ने पासवान समाज को एकजुट होकर एक सूत्र में बांधने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि अनेकों सामाजिक विषमताओं के बीच आज पासवान समाज के लोग कई क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं. लेकिन अभी भी सामाजिक उत्थान बेहतर ढंग से करने की आवश्यकता है. उन्होंने सामाजिक जागरूकता लाने का आह्वान किया जिसमें शिक्षा और विकास पर बल प्रदान किया. जबकि पासवान पारिवारिक मिलन सम्मेलन के आयोजन कर्ता राजकुमार पासवान ने कहा कि सामाजिक उत्थान के लिए लोगों को एकजुट होने की आवश्यकता है. सामाजिक रूप से एक दूसरे के प्रति संवेदनशील एल होने की आवश्यकता है तभी समाज उन्नति के राह पर और भी तेजी से आगे बढ़ सकेगा. समारोह के दौरान पासवान कल्याण समिति का गठन करने वाले समाज के पूर्वजों को याद किया गया और उन्हें नमन किया गया. साथ ही वीर शिरोमणि बाबा चौहरमल को पुष्पांजलि अर्पित की गई.
मुख्य अतिथि बृजेश कुमार डीजीएम एफसीआई भारत सरकार, संजय पंकज, रासबिहारी पासवान, दीपक पासवान, रेवाली पासवान, कृष्णा पासवान, कार्तिक पासवान, आर बी पासवान, रामप्रसाद पासवान, अभय पासवान, पीयूष राज, संतोष पासवान, अरविंद पासवान , गौरव पासवान, बालदेव पासवान, विद्यासागर पासवान, रामानंद पासवान अजय पासवान, सुदेश्वर पासवान, साधु चरण हाजरा आदि समाज के सैकड़ो महिला पुरुष मौजूद थे.