सुमित कुमार पाठक/न्यूज़11 भारत
पतरातू/डेस्क: पतरातु डैम परिसर स्थित कटुवाकोचा में कांग्रेस पार्टी के तत्वाधान में कांग्रेस परिवार सम्मेलन सह वनभोज का कार्यक्रम आयोजन किया गया. जिसमें बतौर मुख्य राज्य के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर, स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी सहित कई कांग्रेस के बड़े नेता मौजूद हुए. कार्यक्रम में वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में मैया सम्मान योजना में पैसे की कमी नहीं है. उन्होंने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा कई बीमारी से से ग्रस्त है. इस दौरान राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने भी कांग्रेस को मजबूती की बातें कहीं. पूर्व विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि आने वाला समय में कांग्रेस पार्टी और आमजन के सहयोग से लंबा लकीर खींचने का काम किया जाएगा सरकार के सहयोग से क्षेत्र में विकास का कार्य करने का सिलसिला जारी रहेगा. पूर्व मंत्री योगेंद्र साहू ने कहा कि चुनाव हारे हैं जमीन नहीं उन्होंने युवाओं को पार्टी में ज्यादा से ज्यादा जोड़ने की बातें कहीं. कांग्रेस मिलन वन भोज कार्यक्रम में पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर सहित कई नेताओं ने भी अपने विचार रखें. इस मौके पर कृष्ण सिंह, असगर अली, मोहम्मद जमील अमित साहू, राज किशोर पांडे, उर्मिला देवी, मंजू देवी, विजय मुंडा सहित सैकड़ो कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल हुए.