झारखंड » रामगढ़Posted at: जनवरी 11, 2025 पर्यटन मंत्री सुदीप कुमार सोनू पहुंचे पतरातू, किया लेक रिसॉर्ट सहित पतरातू डैम का निरीक्षण
सुमित कुमार पाठक/न्यूज़11 भारत
पतरातु/डेस्क: राज्य के पर्यटन मंत्री सुदीप कुमार सोनू शनिवार को पतरातू लेक रिसॉर्ट पहुंचे. इस दौरान बड़कागांव विधायक रौशन लाल चौधरी, रामगढ़ उपायुक्त चंदन कुमार भी मौजूद थे. इस मौके पर मंत्री ने लेक रिसॉर्ट सहित पतरातू डैम का निरीक्षण किया. और लेक रिसॉर्ट परिसर में बैठक भी कि गई. बैठक में नाविक संघ ने डैम परिसर के आस पास विस्थापित गांव के लोगों की समस्या को मंत्री को अवगत कराया गया . बैठक मे पर्यटन मंत्री ने लोगों को भरोसा दिलाया की सभी समस्याओ को बहुत जल्द ही निदान किया जायेगा. इसके लिए मंत्री ने सीओ और बीडीओ को इन समस्याओं को निदान के लिए जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया.