न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: प्रधानमंत्री पद के लिए दावा पेश करने की समय सीमा समाप्त होने के साथ ही नेपाल के राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल ने केपी शर्मा ओली को अगला प्रधानमंत्री नियुक्त किया है. ओली अकेले ऐसे नेता हैं जिन्होंने नेपाली कांग्रेस के समर्थन में इस पद के लिए अपना दावा पेश किया है. पुष्प कमल दहल द्वारा विश्वास प्रस्ताव हारने के बाद नेपाल के राष्ट्रपति पौडेल ने शुक्रवार शाम को नेपाली संसद में राजनीतिक दलों को प्रधानमंत्री पद के लिए दावा पेश करने के लिए बुलाया था. राष्ट्रपति ने संविधान के अनुच्छेद 76 (2) के अनुसार दावा पेश करने का आह्वान किया था. राष्ट्रपति कार्यालय ने एक बयान में कहा कि राम चंद्र पौडेल ने नेपाल के संविधान के अनुच्छेद 76 (2) के अनुसार प्रतिनिधि सभा के सदस्य केपी शर्मा ओली को नेपाल का प्रधानमंत्री नियुक्त किया है.
ओली का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार को सुबह 11 बजे (एनएसटी) निर्धारित किया गया है. ओली के साथ-साथ मंत्रियों के एक समूह को भी कैबिनेट में शामिल किया जाएगा, जिसके लिए पार्टियां चर्चा कर रही हैं. ओली और कांग्रेस अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा ने शुक्रवार शाम को विश्वास मत के नतीजों के ठीक बाद यूएमएल प्रमुख को नया प्रधानमंत्री नियुक्त करने के लिए राष्ट्रपति को एक आवेदन पर संयुक्त रूप से हस्ताक्षर किए. नेपाली कांग्रेस और छोटी पार्टियों के समर्थन से ओली ने प्रधानमंत्री पद के लिए संसद में बहुमत का दावा करते हुए 165 सांसदों के हस्ताक्षर प्रस्तुत किए थे.