न्यूज़ 11 भारत
रांची/डेस्क: आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने वोडाफोन आइडिया (वीआई) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. उन्होंने 1.86 करोड़ अतिरिक्त शेयर खरीदे हैं. इसके अलावा, उनकी निवेश कंपनी पिलानी इन्वेस्टमेंट एंड इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन ने भी 30 लाख शेयरों की खरीदारी की है.
6 सितंबर को हुआ सौदा
यह सौदा 6 सितंबर को हुआ था, जब कुमार मंगलम बिड़ला ने वोडाफोन आइडिया के 1.86 करोड़ अतिरिक्त शेयर खरीदे. उनकी निवेश कंपनी ने भी इसी दिन 30 लाख शेयरों का अधिग्रहण किया.
25 हजार करोड़ रुपये जुटाने की योजना
वोडाफोन आइडिया, जो कि देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है, अब रिलायंस जियो और भारती एयरटेल के बाद घरेलू बाजार में तीसरे स्थान पर है. कंपनी ने फंड जुटाने की योजना बनाई है और लगभग 25 हजार करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है.
शेयर की कीमत और निवेश का अनुमान
हालांकि, यह जानकारी अभी तक उपलब्ध नहीं है कि बिड़ला ने इन अतिरिक्त शेयरों की खरीदारी के लिए कितना निवेश किया और सौदे की दर क्या थी. 6 सितंबर को वोडाफोन आइडिया का शेयर 14.74 रुपये पर खुला और 13.35 रुपये पर बंद हुआ. इस हिसाब से बिड़ला के द्वारा की गई शेयर खरीदारी की राशि लगभग 24.8 करोड़ रुपये हो सकती है, जबकि पिलानी इन्वेस्टमेंट की खरीदारी की राशि करीब 4 करोड़ रुपये हो सकती है.
यह भी पढ़े:झारखंड बंद की पूर्व संध्या पर मशाल जुलूस, लेकिन आज रांची में बंद का कोई असर नहीं
फंडिंग के प्रयास
वोडाफोन आइडिया वर्तमान में फंड जुटाने की प्रक्रिया में है. इसके लिए कंपनी ने पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन और आरईसी लिमिटेड से संपर्क किया है और एसबीआई के साथ भी बातचीत कर रही है। हाल ही में, कंपनी के शेयरों में 2.88 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.