सुरेन्द्र कुमार/न्यूज़11 भारत
सिसई/डेस्क: प्रखण्ड सिसई अंतर्गत, ग्राम पंचायत-नगर में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (RKVY) वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतर्गत सिसई, गुमला में एक दिवसीय लाह पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य राज्य के माननीय मुख्यमंत्री सह अध्यक्ष- सिद्धकोफेड, हेमन्त सोरेन की महत्वाकांक्षी योजना किसानों को वैज्ञानिक पद्धती से लाह खेती में निपुण बनाना और उनकी उत्पादकता और स्थिरता बढ़ाने के लिए आवश्यक टूल किट प्रदान करना हैं. यह पहल क्षेत्र में लाह किसानों को सशक्त बनाने और उद्योग के विकास को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है.
इस कार्यक्रम के तहत सिद्धो कान्हो कृषि एवं वनोपज राज्य सहकारी संघ लिमिटेड रांची (SIDHKOFED) द्वारा 200 लाह उत्पादक कृषकों को प्रशिक्षण और साथ ही लाह किट का वितरण किया गया. इस कार्यकर्म में बिंदेश्वरी शर्मा, विकास पदाधिकारी, कुमार सौरव ,वरिष्ठ सलाहकार- राज्य कार्यक्रम प्रबंधन इकाई (SIDHKOFED), चंदन बेरा, सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, माधुरी बेक जिला सहकारिता पदाधिकारी गुमला, रवि उराँव-मुखिया, रुक्मिन देवी-उप मुखिया, नगर पंचायत, मारवाड़ी उराँव-ग्राम प्रधान, कर्मदेव बड़ायक-अध्यक्ष, परिवा उराँव-सचिव, नगर लैम्पस, दामोदर सिंह, कार्तिक नागेशीय - कार्यकारिणी सदस्य एवं अन्य कई सम्मानित व्यक्तियों की उपस्थिति रही, जिनके योगदान ने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.