प्रेम कुमार सिंह/न्यूज11 भारत
गुमला/डेस्क: एनएच 23 पलमा गुमला सड़क चौड़ीकरण के निमित भरनो के पलमाडीपा एलिफेंट अंडर पास ब्रिज के पास तुरीअम्बा पंचायत के सैकड़ों ग्रामीण सड़क पर उतरकर सर्विस सड़क बनाने का आंदोलन किया. ग्रामीणों ने कुछ देर निर्माण काम को भी बंद कराया. ग्रामीण ब्रिज के दोनों ओर सर्विस सड़क बनाने की मांग कर रहे हैं. पूर्व में ही ग्रामीणों ने सर्विस सड़क बनाने की मांग को लेकर एनएचएआई, उपायुक्त गुमला एवं आरकेडी कंपनी को आवेदन दिया हैं. इस पर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई हैं. इसके बाद बुधवार को ग्रामीण सड़क पर उतरे थे.
सूचना पर एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर राजीव रंजन, आरकेडी कंपनी के जीएम संदीप सिंह एवं साइड इंचार्ज सुब्रतो दास कार्यस्थल पहुंचे और ग्रामीणों से वार्ता कर उनकी समस्या सुनी. ग्रामीणों ने कहा कि पलमा डीपा के पास मेन रोड एलिफेंट अंडर पास ब्रिज के दोनों ओर सर्विस सड़क बनाया जाए क्योंकि इस सड़क से तुरीअम्बा, मसिया सहित लापुंग, खूंटी के हजारों लोग रोजाना आवागमन करते हैं. साथ ही स्कूली बच्चे, किसान और वृद्धजन भरनो के स्कूल, बैंक आना जाना करते हैं. सर्विस रोड नहीं रहने से सभी को काफी दूर से वापस लौटकर भरनो आना पड़ेगा. जिससे सभी को भारी परेशानी होगी. साथ ही ब्रिज के दोनों ओर दर्जनों घर हैं. यहां के लोग इस पार से उसपार कैसे जायेंगे. इसपर एनएचएआई के पीडी राजीव रंजन ने कहा कि जो एलिफेंट अंडर पास बनता है वो वन विभाग के अधीन होता है, यहां वन विभाग के परमिशन के बगैर हम कुछ भी इधर उधर नहीं कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि यहां के ग्रामीण एक प्रतिनिधि मंडल बनाकर 5 लोगों को डीएफओ गुमला के पास जाकर इस समस्या को रखें. वहां बैठकर इस समस्या का समाधान करने का प्रयास जायेगा. डीएफओ के यहां जैसा निर्णय होगा.आगे का कार्य किया जायेगा.
उन्होंने भी माना कि ग्रामीणों का यहां पर सर्विस सड़क की मांग जायज हैं. आंदोलन का नेतृत्व मुखिया प्रतिनिधि विनय उरांव ने किया. मौके पर प्रमुख पारसनाथ उरांव, पूर्व भाजपा अध्यक्ष संतोष पंडा, देवानंद महली, जुगल उरांव, पिंटू उरांव, सुरेश महली, शंकर गोप, अजय यादव, चरका उरांव, प्रेम रंजन गोप, विश्वनाथ बैठा, भवन गोप, मंटू उरांव, महादेव गोप, अमर लोहरा, सुनील उरांव, कृष्ण लोहरा, सुधीर उरांव, वीरेंद्र गोप सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.