पंकज कुमार/न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क: कहते है कि जल ही जीवन हैं. यह बात सबों ने माना है खासकर गर्मी के मौसम में इसकी महत्ता बूंद-बूंद के लिए होती हैं. सरकार द्वारा जल संरक्षण को लेकर कई कदम उठाए गए है लेकिन इसका सकारात्मक नतीजा अबतक नहीं निकल पाया हैं. सरकार का पीएचडी विभाग की लापरवाही के कारण हजारों लीटर पानी यहां बर्बाद हो रहा हैं. जिसके कारण सरकार के साथ-साथ आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं. ऐसा ही आलम है की घाघरा प्रखंड मुख्यालय के बाजार टांड में पेयजल आपूर्ति विभाग के लापरवाही से प्रतिदिन हजारों लीटर पानी की बर्बादी हो रही हैं.
करोड़ों रुपए की लागत से पानी को हर घर जल योजना के तहत सभी घरों में पहुंचाने का लक्ष्य था लेकिन पेयजल पाइपलाइन कनेक्शन भी पूरा नहीं हुआ और पानी चालू कर दिया जाता है, जिसके कारण पानी घर पर नहीं पहुंच कर बर्बाद हो रही हैं. पाइप लीकेज के कारण सिर्फ बाजार टांड ही नहीं बल्कि मेन रोड में भी पानी बह रही हैं. इसपर विभाग द्वारा काम भी किया गया लेकिन देखरेख के अभाव में आम जन तक पानी नहीं पहुंचकर बर्बाद हो रहा हैं. जिसे सुध लेने वाला कोई नहीं हैं.