सुरेन्द्र कुमार/न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क: प्रखण्ड सिसई अंतर्गत,ग्राम पंचायत भदौली के विवाह मंडप भवन में सबकी योजना सबका विकास अभियान 2024 के अंतर्गत,ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल का तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन किया गया.इस प्रशिक्षण में मुख्य रूप से मास्टर ट्रेनर ने बताया, कि ग्राम पंचायत को सशक्त बनाना मुख्य उधेश्य है.गाँव में जो भी विकास से सम्बंधित के बारे में जानकारी प्रदान की गई.जैसे गाँव टोला में जल की समस्या की निदान के लिए, प्रखण्ड अधिकारी से मिलकर समाधान करना है.आवागमन की सुविधा के लिए भी सभी से मिलकर कार्य करना चाहिए.ग्राम पंचायत के लोगों के लिए भी सरकारी कार्यों की जानकारी प्रदान विकास कर सकते हैं.अथार्त ग्राम पंचायत की सशक्त विकास के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
तीन दिवसीय प्रशिक्षण में मुख्य रूप से गरीबी मुक्त ओर उन्नत आजीविका पंचायत,स्वास्थ्य से सम्बंधित,बाल हितैसी पंचायत,जल प्राप्त्य पंचायत, स्वच्छ एवं हरित पंचायत,जांच में आत्मनिर्भर पंचायत, सामाजिक रूप से संरक्षित पँचायत,सुशासन वाला पंचायत से थीम से सम्बंधित है .इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण को ललन साहू ट्रेनर गुमला द्वारा,प्रशिक्षण प्रदान किया गया.इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण में मुख्य रूप से प्रखण्ड सिसई के पंचायत सचिव,जनसेवक, सभी मुखिया,वार्ड सदस्य,पंचायत स्वयंसेवक,जलसहिया के लोग शामिल हुए थे.