न्यूज़11 भारत
रांची: राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या - 33 के रांची रिंग रोड खण्ड-1 परियोजना के लिए नामकुम अंचल के दो प्लॉट की जमीन ली जाएगी. पथ निर्माण विभाग पथ प्रमंडल रांची के कार्यपालक अभियंता की अधियाचन के आलोक में रांची भू अर्जन कार्यालय की ओर से जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. इसको लेकर भू अर्जुन पदाधिकारी ने आम सूचना जारी कर कहा है कि मौजा-उलातु, थाना सं0-339, थाना व अंचल-नामकुम, खाता नं0- 319, प्लॉट सं0-793 एवं खाता नं0-297, प्लॉट सं0-802 की भूमि अधिग्रहण होगी. प्राप्त अधियाचना के आलोक में पंचायत भवन, उलातु में ग्राम सभा का आयोजन किया जा रहा है. 29/07/2022 (शुक्रवार) पंचायत भवन, उलातु नामकोम में दिन के 12.30 बजे आयोजन होगा. इसमें कानूनगो मनीष कुमार सिन्हा, तपेश्वर साहु और उत्तम नायक (दोनों दै0वे0भो0, अमीन) रहेंगे. संबंधित मौजा के भू-धारियों को उक्त तिथि को ससमय निर्धारित स्थान पर उपस्थित होने कहा गया है.
ये भी पढ़ें... झारखंड राज्य फसल राहत योजना: समय पर किसानों का निबंधन और आवेदन के निष्पादन का डीसी ने दिया निर्देश