न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अयोध्या में राम मंदिर व्यवस्था में चौंकाने वाली चूक सामने आई हैं. एक व्यक्ति ने चश्मे में लगे कैमरे के जरिए मंदिर के अंदर की तस्वीरें खींचनी शुरू कर दीं, जिसे सुरक्षाकर्मियों ने मौके पर पकड़ लिया. अब आरोपी से खुफिया एजेंसी पूछताछ कर रही है और इस मामले की जांच शुरू कर दी गई हैं.
कैमरे वाला चश्मा, सुरक्षा में चूक
बीते सोमवार को एक व्यक्ति रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या आया था और उसने एक विशेष चश्मा पहना हुआ था, जिसमें दोनों किनारों पर छोटे कैमरे लगे हुए थे. यह चश्मा पूरी तरह से दिखने में सामान्य था लेकिन इसके जरिए वह आराम से मंदिर के अंदर की तस्वीरें खींच रहा था. उसने मंदिर परिसर के सभी सुरक्षा चेकिंग प्वाइंट्स को बिना किसी परेशानी के पार कर लिया था और सुरक्षाकर्मी उसे पहचान नहीं पाए. मंदिर परिसर में पहुंचकर जब वह फोटो खींच रहा था, तभी तैनात सुरक्षाकर्मियों की नजर उस पर पड़ी. इसके बाद उसे तुरंत पकड़ लिया गया और पुलिस के हवाले कर दिया गया.
सुरक्षाकर्मियों ने पाया कि उसके चश्मे के फ्रेम में छोटे-छोटे कैमरे लगे थे, जिनसे वह आसानी से फोटो ले सकता था. राम मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था बेहद सख्त है और इसके लिए यूपी सरकार ने स्पेशल सिक्यूरिटी फोर्स (SSF) का गठन किया हैं.
राज्य के उच्च अधिकारियों ने इस घटना को लेकर सख्त बयान दिया है और सुरक्षा व्यवस्थाओं की पुनः समीक्षा करने की योजना बनाई हैं.