प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
लातेहार/डेस्क: बरवाडीह रेलवे स्पोर्ट्स क्लब में आयोजित स्वर्गीय साजन सिंह प्रभाकर स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में रोमांच अपने चरम पर था. खिताबी भिड़ंत में बरवाडीह ब्लास्टर और यंग स्टार बरवाडीह की टीमें आमने-सामने थीं. जबरदस्त संघर्ष के बाद यंग स्टार बरवाडीह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया.
दर्शकों में दिखा जबरदस्त उत्साह
फाइनल मुकाबले के दौरान दर्शकों में जबरदस्त जोश और रोमांच देखने को मिला. हर चौके-छक्के पर तालियों की गड़गड़ाहट से मैदान गूंज उठा. खिलाड़ियों के हर बेहतरीन प्रदर्शन पर दर्शकों ने उनका हौसला बढ़ाया.
मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यूथ कांग्रेस के प्रदेश समन्वयक विजय बहादुर सिंह रहे, जिन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया और टूर्नामेंट के सफल आयोजन की सराहना की. इसके अलावा संजीव कुमार श्रीवास्तव उर्फ बड़ा बाबू, चंदन पासवान सहित कई गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे, जिन्होंने टूर्नामेंट को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई.
विजेता बनी यंग स्टार बरवाडीह
फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया, लेकिन अंत में यंग स्टार बरवाडीह की टीम ने बेहतरीन रणनीति और धैर्य दिखाते हुए जीत दर्ज की. विजेता टीम को ट्रॉफी और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.
खेलों से विकसित होती है खेल भावना
मुख्य अतिथि विजय बहादुर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के खेल आयोजन युवाओं में खेल भावना विकसित करने और उनके कौशल को निखारने के लिए एक बेहतरीन मंच प्रदान करते हैं. उन्होंने कहा, "क्रिकेट केवल एक खेल नहीं, बल्कि अनुशासन, समर्पण और टीम वर्क का प्रतीक है. "उन्होंने टूर्नामेंट के आयोजन के लिए कमेटी के सदस्यों और आयोजकों की सराहना की और भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों को प्रोत्साहित करने की बात कही.
टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद
मैच के समापन के बाद विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. कमेटी के सदस्यों ने टूर्नामेंट को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी व्यक्तियों, खिलाड़ियों और दर्शकों का आभार व्यक्त किया.