विकास कुमार/न्यूज़11 भारत
हुसैनाबाद/डेस्क: पलामू जिला के हुसैनाबाद प्रखंड अंतर्गत पथरा पंचायत के शिवपुर खेल मैदान में से रविवार को भाईचारा एकता कमिटी के तत्वाधान में नॉक आउट फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच में लातेहार की टीम ने देव अन्नपुरा को 2-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर गया. फाइनल मैच 7 जनवरी को मांडर बनाम लातेहार के बीच खेला जाएगा. इस फाइनल मैच के मुख्य अतिथि राजद के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक संजय कुमार सिंह यादव, विशिष्ट अतिथि में जिला उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह उर्फ टुटू सिंह,प्रखंड प्रमुख राजकुमारी देवी, पूर्व नगर अध्यक्ष शशि कुमार, एजाज हुसैन उर्फ छेदी खा,ग्यासुद्दीन सिद्दीकी आदि मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कमेटी के अध्यक्ष जाकिर अली उर्फ राज अली ने कहा कि खिलाड़ियों को खेल की भावना से खेलने की जरूरत है. यह खेल आपसी समन्वय व टीम भावना को विकसित करता है. उन्होंने कहा कि खेल से युवाओं का शारिरिक विकास के साथ- साथ मानसिक विकाश होता है.