झारखंडPosted at: अक्तूबर 09, 2024 लातेहार पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, दिया शांतिपूर्ण त्यौहार संपन्न करने का संदेश
लातेहार पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
अमन कुमार/न्यूज11 भारत
लातेहार/डेस्क: दुर्गा पूजा को लेकर विधि व्यवस्था को लेकर और किसी भी तरह के अप्रिय घटना ना घटना को लेकर लातेहार एसपी कुमार गौरव के निर्देश पर लातेहार शहर से लेकर गांव गांव तक फ्लैग मार्च निकाला गया. वही हुड़दंगियों पर ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से नजर बनाई जा रही है. सभी पूजा पंडालों में पुलिस बल तैनात कर दिए गए है वही लातेहार अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार रजक और एसडीपीओ अरविंद कुमार के नेतृत्व में लातेहार थाना चौक से फ्लैग मार्च निकाला गया. दुर्गा पूजा में किसी तरह की कोई परेशानी ना हो वही इस मामले लातेहार अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि जिले में शांतिपूर्ण तरीके से दुर्गा पूजा को देखते हुए फ्लैग मार्च निकाला गया है और आम जनता से अपील किया गया है. वहीं एसडीपीओ अरविंद कुमार ने बताया कि लातेहार एसपी कुमार गौरव के निर्देश पर लातेहार जिले में शांतिपूर्ण तरीके से दुर्गा पूजा मानने को लेकर किसी भी अप्रिय घटना से निपटने को लेकर लातेहार पुलिस सक्षम है. आम जनता से भी अपील किया गया है की आपसी सौहार्दपूर्ण तरीके से दुर्गा पूजा मनाए.