पंकज कुमार/न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क: घाघरा प्रखंड कार्यालय के सभागार में रविवार को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार रांची एवं जिला प्रशासन गुमला के तत्वाधान में विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन का रविवार को किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि कुटुंब न्यायालय गुमला के प्रधान न्यायाधीश ओम प्रकाश, कानूनी सलाहकार बुंदेश्वर गोप, प्रखंड विकास पदाधिकारी दिनेश कुमार, अंचल अधिकारी आशीष कुमार मंडल, अधिवक्ता शारदा पांडे के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके पूर्व प्रखंड विकास पदाधिकारी दिनेश कुमार ने प्रधान न्यायाधीश ओम प्रकाश को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीण युवा अधिकारियों एवं प्रखंड कर्मियों को संबोधित करते हुए कानूनी सलाहकार बिंदेश्वर गोप ने बतलाया कि सरकार के निर्देशानुसार डालसा एवं जिला प्रशासन गुमला के द्वारा गुमला जिले की सभी प्रखंडों में यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम के तहत समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना एवं योजनाओं की जानकारी तथा कानून की जानकारी से अवगत करना प्रमुख उद्देश्य है. साथी उन्होंने सरकार द्वारा चल रही सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में लोगों को विस्तृत जानकारी दी एवं कई कानून संबंधी जानकारियां भी उन्होंने लोगों के समक्ष साझा किया|
वही इस अवसर पर अधिवक्ता शारदा पांडे ने घरेलू हिंसा, बाल मजदूरी, दहेज प्रताड़ना, एवं डायन बिसाही के बारे में तथा इन समस्याओं के लिए कानूनी सहायता के बारे में विस्तृत रूप से बतलाया। वही अंचलाधिकारी आशीष कुमार मंडल ने जमीन विवाद एवं उनके समस्या हेतु कानूनी सहायता के के लिए विस्तृत जानकारी प्रदान किया। साथ ही अंचल द्वारा विभिन्न प्रकार के आपदाओं पर मिलने वाली मुआवजा एवं उनके मुआवजा राशि के बारे में बताया।
इसके बाद आवास संबंधी योजना की जानकारी देते हुए आवास कोऑर्डिनेटर अशोक कुमार ने केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा मिलने वाली विभिन्न प्रकार के आवास एवं उनके राशि के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम आवास के लिए अभी सर्वे का कार्य चल रहा है, सभी जरूरतमंद लोग पंचायत सचिव से पीएम आवास के लिए सर्वे अवश्य करने का अपील किया। इसके बाद मुख्य अतिथियों के हाथों जेएसएस पीस के द्वारा आजीविका मिशन के लिए निर्गत किए गए 18 लख रुपए का चेक का डेमो 3 महिला मंडलों को दिया गया| आवास योजना के तहत 30 लाभुकों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया सर्वजन पेंशन योजना के तहत 17 लाभुकों को प्रमाण पत्र दिया गया। कृषि विभाग के माध्यम से अच्छा किसानों को केसीसी लोन निर्गत किया गया बाल विकास परियोजना के द्वारा सावित्रीबाई फूलों किशोरी समृद्धि योजना के तहत 6 लाभुकों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। साथ ही चार दिव्यांग को बैसाखी वह ट्राई साइकिल प्रदान किया गया इस अवसर पर मुख्य रूप से सभी विभाग के प्रतिनिधि एवं घाघरा प्रखंड क्षेत्र के सभी गांव के ग्रामीण उपस्थित थे।