राजन पाण्डेय/न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क: चैनपुर प्रखंड परिसर के कौशल विकास भवन में रविवार को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में गुमला जिला के वकील अरुण कुमार, राजनयण नाग, प्रखंड विकास पदाधिकारी यादव बैठा, अंचल अधिकारी दिनेश कुमार, जिप सदस्य मेरी लकड़ा, और उपप्रमुख प्रमोद खलखो ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन किया.कार्यक्रम की शुरुआत में जेएसएलपीएस की दीदियों द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया. इस दौरान कानूनी हक और अधिकारों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई, जिसमें मोटर वाहन नियम और कानूनी सलाह भी शामिल थी. कार्यक्रम में कई लाभकारी योजनाओं का भी लाभ सीधे जनता तक पहुंचाया गया. कुल तीन लाख पचास हजार रूपए के केसीसी के तहत पंद्रह लाभुकों को पेंशन कार्ड, पांच व्यक्तियों को जॉब कार्ड, दो केश मोटेशन पेपर और अट्ठाईस विद्यार्थियों को साइकिल प्रदान की गई. इसके अलावा, ट्रायसिकल भी पांच लोगों को वितरित की गई.पशुपालन विभाग द्वारा किसानों के बीच बकरियों का वितरण किया गया, जबकि लघु एवं कुटीर उद्यम विभाग से टूल किट का वितरण भी किया गया.
कार्यक्रम के अंत में चैनपुर संकुल संगठन के अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष को जेंडर रिसोर्स सेंटर हेतु स्थापना, संचालन एवं रखरखाव के खर्च के लिए 300000/- रुपये का डमी चेक प्रदान किया गया.इस अवसर पर मुखिया शोभा देवी, मधुरा मिंज, बीपीएम बबिता बड़ाईक, सीआई मुनेश्वर सिंह, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी हुलास प्रसाद, पीएलभी आरिफ अंसारी, विष्णु रौतिया सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.यह कार्यक्रम सामुदायिक उत्थान और कानूनी जागरूकता के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ है, जिससे स्थानीय लोगों को उनके अधिकारों और सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त हुई.