झारखंड » गुमलाPosted at: फरवरी 23, 2025 घाघरा के लालपुर गांव से 50 वर्षीय चिन्तामुन्नी देवी के शव को कुएं से पुलिस ने किया बरामद
पंकज कुमार/न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क: घाघरा थाना छेत्र के लालपुर से पुलिस ने चिंतामुनी देवी 50 वर्ष का शव कुवें से बरामद किया. उसपर विगत ग्यारह दिनों से किसी की नजर नही पड़ी थी. ग्रामीणों ने बताया कि उसके पति की मौत करीब एक दशक पूर्व ही हो गयी थी. जिससे वह अपने घर मे अकेले ही रहती थी. उसका पुत्र रांची में रहकर काम करता था. चिंतामुनी गॉव में ही अपने पड़ोसी के यहां काम कर एवं बेटे के सहयोग से अपना भरण पोषण करती थी. पड़ोसी द्वारा ही उसका शव उसी के कुवें में देखे जाने के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इधर पुलिस शव को कब्जे में कर थाना ले आयी है. समय से उसका बेटा रांची से नही पहुच सका जिससे उसका पोस्टमार्टम रविवार को नही हो सका.