न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की बैठक में शालीमार बाग सीट से विधायक रेखा गुप्ता को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. वह दिल्ली की अगली मुख्यमंत्री होंगी. रेखा गुप्ता कल रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी. फिलहाल सभी भाजपा नेता उपराज्यपाल के पास सरकार बनाने का दावा पेश करने निकाल गए हैं.
रेखा गुप्ता शालीमार बाग से निर्वाचित हुई हैं और गुरुवार को रामलीला मैदान में पद की शपथ लेंगी. नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक रविशंकर प्रसाद और ओम प्रकाश धनखड़ मौजूद थे. भाजपा 27 साल बाद दिल्ली में सरकार बना रही है। रेखा गुप्ता दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री होंगी. भाजपा ने इस महीने की शुरुआत में ऐतिहासिक जनादेश के साथ 48 सीटें जीतीं और आम आदमी पार्टी को सत्ता से बाहर कर दिया. कल शपथ ग्रहण समारोह के लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं.
उप-राज्यपाल वीके सक्सेना ने रेखा गुप्ता को दी बधाई
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने भाजपा विधायक रेखा गुप्ता को दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री चुने जाने पर बधाई दी.
दिल्ली में सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए रेखा गुप्ता भाजपा नेताओं के साथ एलजी हाउस पहुंचीं
दिल्ली को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूं: रेखा गुप्ता
मुझ पर विश्वास कर मुख्यमंत्री पद का दायित्व सौंपने के लिए मैं सभी शीर्ष नेतृत्व का हृदय से आभार व्यक्त करती हूं. आपके इस विश्वास और समर्थन ने मुझे नई ऊर्जा और प्रेरणा दी है. मैं संकल्प लेती हूं कि दिल्ली के हर नागरिक के कल्याण, सशक्तिकरण और समग्र विकास के लिए पूरी ईमानदारी, निष्ठा और समर्पण से कार्य करूंगी. दिल्ली को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के इस महत्वपूर्ण अवसर के लिए मैं पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूं.
पीएम मोदी ने रेखा गुप्ता को विधायक दल का नेता चुनने पर दी बधाई
आतिशी ने रेखा गुप्ता को दी बधाई
दिल्ली की कार्यवाहक सीएम और आप नेता आतिशी ने कहा कि मैं रेखा गुप्ता को सीएम बनने पर बधाई देती हूं. मुझे उम्मीद है कि भाजपा दिल्ली की जनता से किए गए सभी वादों को पूरा करेगी. मैं आप की तरफ से कहना चाहती हूं कि हमारी पार्टी यहां के विकास कार्यों के लिए भाजपा को अपना समर्थन देने के लिए हमेशा तैयार है. वह दिल्ली की चौथी सीएम होंगी और यह बहुत अच्छी बात है कि महिलाएं राजनीति में बड़े उत्साह के साथ आगे आ रही हैं.
ऑब्जर्वर रविशंकर प्रसाद और ओमप्रकाश धनखड़ निर्वाचित विधायकों से एक-एक करके बात कर रहे हैं. कुछ ही देर में सीएम के नाम का ऐलान किया जाएगा.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने के 11 दिन बाद भाजपा विधायक दल की बैठक शुरू होगई है. बैठक में दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम पर सहमति बनेगी. थोड़ी देर में दिल्ली के नए सीएम के नाम की घोषणा हो जाएगी. भाजपा के सभी 48 नवनिर्वाचित विधायक बैठक कर विधायक दल का नेता चुनेंगे. बता दें कि सीएम फेस की रेस में प्रवेश वर्मा, रेखा गुप्ता, विजेंद्र गुप्ता, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, शिखा राय, जितेंद्र महाजन का नाम आगे चल चल रहा है.
खबर अपडेट की जा रही है...