न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: यूपी में आए दिन भेड़ियों का आतंक काफी बढ़ गया है और ऐसी में अगर तेंदुआ आ जाए तो वहां के लोगों का जीना मुश्किल हो जाएगा. यह मामला उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले (Bijnor) के हल्दौर क्षेत्र का हैं. जहां के एक प्राथमिक विद्यालय में एक तेंदुआ घुस आया. इस घटना के कारण स्कूल स्टाफ में काफी हड़कंप मच गया हैं. गिरिमत यह थी कि बारिश की वजह से बच्चे स्कूल नहीं आए थे पर शिक्षक मौजूद थे.
यह है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक बिजनौर के हल्दौर इलाके में स्थित इशोपुर प्राथमिक विद्यालय का है, जहां स्कूल परिसर में एक तेंदुआ घुस आया था. उस वक्त बारिश की कारण बच्चों को छुट्टी दे दी गई थी, लेकिन शिक्षक अपना काम करने के लिए स्कूल में मौजूद थे.
तेंदुए की दहाड़ सुन सभी हुए सतर्क
विद्यालय की प्रधानाध्यापक सीमा राजपूत ने यह बताया है कि जब वह और बाकी शिक्षक स्कूल में थे तब उन्हें तेंदुए की दहाड़ सुनाई दी. स्थिति को समझते हुए उन्होंने तुरंत स्कूल के सभी दरवाजे बंद कर दिए और खुद को एक कमरे में बंद कर लिया. तेंदुआ उस कमरे के दरवाजे तक पहुंचाकर अपने पंजों से दरवाजे पर हमला करने की कोशिश कर रहा था. जिससे सभी स्टाफ घबरा गए थे.
स्कूल के कुक ने दी ग्रामीणों को जानकारी
इस घटना को भांपते हुए स्कूल के कुक ने इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी. सूचना मिलते ही सभी ग्रामीण स्कूल की ओर दौड़े आए. स्कूल के पास पहुंचते ही ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू किया जिससे तेंदुआ जंगल की ओर भगा गया.
वन विभाग ने दिया आश्वासन
इस घटना को वन विभाग ने छात्रों और स्टाफ की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने का आश्वासन दिया हैं. उन्होंने यह आश्वासन दिया है कि स्कूलों में इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए विशेष इंतजाम किए जाएंगे और भविष्य में ऐसी किसी प्रकार की अनहोनी को रोकने की पूरी कोशिश की जाएगी.
आसपास दहशत का माहौल
इस घटना से आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल बन गया हैं. ग्रामीणों का यह मानना है कि तेंदुए की आमद से बाहर आना जाना किसी खतरे से खाली नहीं हैं.