न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः एलआईसी हर वर्ग के लिए अपना योजना लेकर आता है, एक नई पेंशन की योजना शुरु की गई है. इससे लोगों को आर्थिक सुरक्षा मिल सकती है. इससे आप जीवन भर पेंशन का लाभ ले सकते हैं. सिंगल प्रिमियम योजना के तहत इसमें मात्र एक बार आपको पैसा जमा करना होता है.
यह स्मार्ट पेंशन योजना सिंगल और ज्वाइंट दोनों तरह के अकाउंट में खुलवाया जा सकता है. ज्वाइंट अकाउंट में एक के मर जाने के बाद दूसरे को जीवन भर पेशम का लभ मिलता रहेगा. साथ ही तत्काल पेंशन का भी प्रवाधान शुरु की जाएगी.
ऐसे समय में उठा सकते हैं पेंशन
इस पेंशन के तहत कोइ भी लाभ उठा सकता है, इसके तहत हॉल्डर्स मंथली, छमाही और सालाना पेंशन ले सकते हैं. पॉलिसी हॉल्डर के अलावा नॉमिनी भी इसका लाभ ले सकते हैं.
निवेश की बात करें तो कम से कम इस योजना में आपको 1 लाख रुपए का निवेश करना ही होगा, इस योजना में आपको एक ही बार में पूरा प्रमियिम जमा करना होगा. वहीं अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं रखी गई है. आपके निवेश राशि के आधार पर ही आपकी पेंशन की राशि तय की जाएगी.
पॉलिसी शुरु हो जाने के 3 महीने के बाद से ही लोन की सुविधा शुरु हो जाएगी, इस योजना में 18 साल से लेकर के 100 साल तक के लोग निवेश कर सकते हैं.