न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आजकल देश-दुनिया के हर कोने से एक से एक खबरे सुनने को मिलती है. आज हम आपको एक ऐसी खबर के बारे में जानकारी देने वाले है, जिसके बारे में जानकार आपके होश उड़ जाएंगे. करीब 30 साल पहले एक महिला मंत्री ने एक 15 साल के लड़के के साथ शारीरिक संबंध बनाए थे. जी हां आपने सही सुना, संबंध बनाने के बाद वह महिला मंत्री प्रेग्नेंट भी हो गई. इसके बाद उसने एक बच्चे को भी जन्म दिया. लेकिन अब उसके खिलाफ एक्शन लिया गया है. इसके बाद उसे अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा है. आइए आपको इस बारे में पूरी जानकारी देते है.
क्या है मामला
आइसलैंड सरकार की एक महिला मंत्री ने करीब 30 साल पहले एक 15 साल के लड़के के साथ शारीरिक संबंध बनाए थे. इसके बाद वह महिला मंत्री प्रेग्नेंट हो गई थी. जिस कारण से उसने एक बच्चे को जन्म दिया. लेकिन अब उस महिला मंत्री के खिलाफ एक्शन लिया गया है. इसके तहत उसे अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा है. उस महिला मंत्री का नाम है एस्थिल्डुर लोआ थोर्सडॉटिर. उसने एक मीडिया इंटरव्यू में बताया कि उसने पहली बार शारीरिक संबंध तब बनाया था जब लड़का 15 साल का था. उस समय वह महिला एक धार्मिक समूह में 22 वर्षीय परामर्शदाता थीं. यही उस लड़के से उसकी मुलाकात हुई थी.
बीबीसी की रपोर्ट के मुताबिक, जब महिला मंत्री एस्थिल्डुर लोआ उसके पेट में पल रहे बच्चे को जन्म दिया तब वह लड़का 16 साल का हो गया था. वहीं वह 23 साल की थी. मीडिया से 58 वर्षीय एस्थिल्डुर लोआ ने कहा कि इस बात को 36 साल हो गए है. इतने समय में बहुत सी चीज़ें बदल गई है. आज वह निश्चित रूप से इन मुद्दों से अलग तरीके से निपटती. इस मामले को आइसलैंड की प्रधानमंत्री क्रिस्ट्रुन फ्रॉस्टाडोटिर एक गंभीर मामला बताया है. उन्होंने कहा कि यह मामला एक निजी मामला है और वह संबंधित व्यक्ति के सम्मान के कारण इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं करेगी.
आइसलैंड की प्रधानमंत्री क्रिस्ट्रुन फ्रॉस्टाडोटिर ने कहा कि इस बात की जानकारी उन्हें गुरुवार 20 मार्च को मिली है. इसके बाद उन्होंने तुरंत एस्थिल्डुर लोआ को अपने ऑफिस में बुलाया. यहां एस्थिल्डुर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. पीएम के साथ एस्थिल्डुर लोआ ने एक साक्षात्कार में खुलासा किया कि जब उसकी मुलाकात उस 15 साल के लड़के से हुई थी तब वह खुद 22 साल की थी. इसके बाद जब वह दोनों एक साल बड़े हुए तब उसने अपने बेटे को जन्म दिया. मिली जानकारी के अनुसार यह रिश्ता गुप्त था. आपको बता दें कि आइसलैंड में सहमति की उम्र 15 साल है. लेकिन 8 साल से कम उम्र के व्यक्ति के साथ यौन संबंध बनाना गैरकानूनी है. ऐसा करने पर तीन साल की सजा भी हो सकती है.