न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आज के जमाने को सोशल मीडिया का जमाना कहा जाता है. सोशल मीडिया में हर समय कुछ न कुछ वायरल होते रहता है. चाहे वह डांस का वीडियो हो या कॉमेडी का हो या फिर कोई जुगाड़ का. ऐसे वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल होते है. कुछ पोस्ट ऐसे भी वायरल होते है, जिन्हें देखने के बाद हर कोई हैरान हो जाता है. ठीक ऐसा ही वीडियो इस समय सोशल मीडिया में खूब तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे. वायरल हो रहे इस वीडियो में एक व्यक्ति जलती चिता से उठ कर भाग जाता है. जी हां आपने सही सुना, आइए आपको इस बारे में पूरी जानकारी देते है.
क्या है वीडियो में
वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @patel.yet नाम के यूजर ने पोस्ट किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक चिता को घेरकर कई सारे लोग खड़े है. इसके बॉस उस चिता को सजाया जाता है. इसके बाद शव को उस चिता पर रख दिया जाता है. फिर उसके परिजन उस चिता में आग भी लगा देते है. लेकिन इसके बाद जो होता है, उसे देखने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे. अचानक से जलती हुई चिता पर से व्यक्ति उठकर खड़ा हो जाता है. इसे देखने के बाद वाहन मौजूद सभी लोगों के होश उड़ जाते है. कई लोग को कांपने लगते है. चिता पर लेटे हुए बुजुर्ग आदमी को ऐसे उठकर भागते हुए देखने से सभी लोग हैरान हो जाते है. यह वीडियो सोशल मीडिया में आग की तरह फैल रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
ये देखें वीडियो
