न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आपने मशहूर बॉलीवुड फिल्म 'स्त्री' जरूर देखि होगी. उस फिल्म में सभी लोग रात के समय में स्त्री के डर से अपने घर से नहीं निकलते थे. वह हर घर के दरवाजे पर जाकर लोगों के नाम पुकार कर उन्हें बाहर बुलाती थी. लेकिन उसके डर से कोई भी व्यक्ति खासकर पुरुष बाहर नहीं निकलते थे. उस फिल्म में दिखाया गया था कि अगर उसके पुकारने से कोई पुरुष मुड जाता है तो उस वह स्त्री अपने साथ ले जाती थी. कुछ इसी तरह की अजीबोगरीब घटना रियल में भी घटी है. जहां रात के अंधेरे में एक महिला लोगों के घरों के दरवाजे पर दबे पैर जाकर दस्तक देती है. इसके बाद वाहन से बिना कुछ बोले का कुछ किए चले जाती है. उस महिला के सारी हरकतें घरों के बाहर लगे CCTV कैमरे में कैद हुई है. यह CCTV फुटेज सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है. आइए आपको इस बारे में पूरी जानकारी देते है.
कहां का है ये मामला?
मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर से एक महिला के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में यह देखा जा सकता है कि एक रहस्यमयी महिला लोगों के घरों के दरवाजे के बाहर अजीबोगरीब तरीके से घंटी बजा रही है. उसकी हरकतें घरों के बाहर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है. इसे देखने के बाद इलाके के लोगों के बीच डर का माहौल है. यह वीडियो पुलिस के भी संज्ञान में है. लेकिन अब तक इस वीडियो को लेकर कुछ खुलासा नहीं हो पाया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
घरों के बाहर लगी घंटी को बजाने का ग्वालियर शहर में वीडियो सोशल मीडिया में खूब तेजी से वायरल हो रहा है.मिली जानकारी के अनुसार, यह वीडियो ग्वालियर शहर के राजा की मंडी क्षेत्र का है. इस वीडियो में एक महिला को देखा जा सकता है, उस महिला का चेहरा सही से समझ नहीं आ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह महिला रात के अंधेरे में लोगों के घरों की घंटी बजा रही है. ऐसे में जब लोगों ने घर के अंदर से उसके जवाब दिया तो उस महिला ने अपनी सर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दिखाई. यह महिला केवल घरों की घंटी बजाकर वाहन से चली गई थी.
CCTV में कैद हुई तस्वीरें
वायरल हो रहा यह वीडियो को लोगों के घर के बाहर लगे CCTV कैमरे में कैद हुआ है. एक तरफ महिला लोगों के घरों की घंटी बजाती हुई वाहन से जा रही है. दूसरी तरफ वहां मौजूद कुछ जानवर उस महिला को देखने के बाद भाग रहे है. ऐसे में उस महिला को लेकर कई तरह के अफवाह सामने आई है. लोगों का यह मानना है कि जिस किसी ने भी उस महिला को देखा है उसकी तबीयत बीहड़ गई है. लेकिन न्यूज़11 भारत किसी भी अंधविश्वास या इससे जुड़ी बातों की पुष्टि नहीं कर्ता है. आपको बता दें कि यह वीडियो पुलिस के संज्ञान में भी है और इसकी जांच भी पुलिस द्वारा की जा रही है.
ये देखें वीडियो

