न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मुंबई में भारी बारिश से हालात बिगड़ गए हैं. बीती रात हुई मूसलाधार बारिश ने शहर को लगभग ठप कर दिया. सड़कों पर कई फीट पानी भरने से यातायात बाधित हुआ और लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा. नगर निगम (BMC) ने शहर में रेड अलर्ट जारी कर दिया है और लोगों से अपील की है कि वह घरों से बाहर न निकलें. आज (26 सितंबर) को भी मुंबई में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही हैं.
रेलवे ट्रैक और सड़कों पर जलभराव
लगातार बारिश के कारण मुंबई के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई हैं. सड़कों पर पानी भर जाने से यातायात धीमा हो गया हैं. खासकर चेंबूर, घाटकोपर, नवी मुंबई और कुर्ला जैसे निचले इलाकों में भारी पानी भर गया हैं. रेलवे ट्रैक पर पानी भरने से लोकल ट्रेन सेवाएं बाधित हो गई, जिससे यात्रियों को मुश्किलें झेलनी पड़ीं. घाटकोपर स्टेशन पर भारी भीड़ जमा हो गई और लोगों को लंबी देरी का सामना करना पड़ा.
मैनहोल में गिरने से महिला की मौत
अंधेरी इलाके में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां एक महिला मैनहोल में गिरकर बह गई. करीब एक घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद, महिला का शव मैनहोल से 100 मीटर दूर मिला. यह घटना इलाके में जलभराव के बीच हुई, जिससे लोगों में दहशत फैल गई हैं. BMC ने सभी खुले मैनहोल को कवर करने के आदेश दिए हैं.
स्कूल-कॉलेज बंद, उड़ानों पर भी असर
मुंबई में भारी बारिश के चलते सभी स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन ने यह फैसला लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया हैं. इसके अलावा हवाई सेवाएं भी प्रभावित हो रही हैं. मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 14 उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा. इंडिगो, विस्तारा, एयर इंडिया और स्पाइसजेट की कई उड़ानों को अहमदाबाद, हैदराबाद, गोवा और उदयपुर की ओर मोड़ दिया गया.
मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग ने मुंबई के लिए रेड अलर्ट जारी किया था, जिसे बाद में ऑरेंज अलर्ट में बदल दिया गया हैं. विभाग के अनुसार आज भी भारी बारिश की संभावना बनी हुई हैं. मुंबई के साथ-साथ पुणे, रायगढ़ और रत्नागिरी में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई हैं. पुणे में 24 घंटे के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है जबकि मुंबई में स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई हैं.
पुणे और अन्य क्षेत्रों में भी बारिश का असर
मुंबई के अलावा पुणे में भी भारी बारिश ने अपना असर दिखाया हैं. हालांकि पुणे में स्कूल-कॉलेज खुले है लेकिन मुम्ब्रा बाइपास पर भूस्खलन के कारण सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं. मौसम विभाग ने रायगढ़ और रत्नागिरी जिलों में भी भारी बारिश की चेतावनी दी हैं.
मुंबई और आसपास के इलाकों में जलभराव और खराब मौसम को देखते हुए BMC ने लोगों से घरों में सुरक्षित रहने की अपील की हैं.