नमो नारायण मिश्रा/न्यूज़11 भारत
पटना/डेस्क: सोशल मीडिया में अक्सर कुछ न कुछ वायरल होते रहता है. कभी किसी का डांस का वीडियो तो कभी किसी अजीबोगरीब वीडियो या फोटो. इस समय सोशल मीडिया में गोपालगंज से एक वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि शराब बंदी वाले बिहार में नशे में धुत चौकीदार एक महिला के साथ छेड़खानी कर रहा है. इस वायरल वीडियो में चौकीदार की पहचान कुचायकोट थाना में तैनात गोबिंद यादव के रूप में हुई है. वहीं महिला चौकीदार की रिश्तेदार बताई जा रही है.
इस वायरल वीडियो के मामले में गोपालगंज एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि यह वायरल वीडियो कुचायकोट थाना के चौकीदार गोबिंद यादव की है और जिस महिला के साथ नशे में छेड़खानी का वीडियो वायरल हो राह है, वह महिला चौकीदार के रिश्तेदार है. पुलिस के द्वारा जांच कराने पर पता चला है कि चौकीदार गोबिंद यादव महिला के साथ कोई छेड़खानी नही कर रहा था और शराब का नशा भी नही किया था. एसपी ने कहा कि अभी भी इसका जांच चल रही है. अगर कोई दोषी होगा तो कार्रवाई किया जाएगा.