न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2024 (Henley Passport Index) ने दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में सिंगापुर ने टॉप किया है. सिंगापुर का पासपोर्ट दुनिया का सबसे मजबूत पासपोर्ट माना गया है. इस देश के नागरिक दुनिया के 227 में से 195 डेस्टिनेशन्स पर बिना वीजा के यात्रा कर सकते हैं. हेनले पासपोर्ट इंडेक्स में भारत को 84वां स्थान मिला है. पिछले साल भारत 86वें रैंक पर था.
ये हैं टॉप 5 देश
पाकिस्तान की बात करें तो हर बार की तरह इस बार भी पासपोर्ट इंडेक्स में काफी खराब प्रदर्शन किया है. पाकिस्तान 105 देशों की लिस्ट में 100वें स्थान पर है. इस देश के लोग मात्र 33 देशों में वीजा के बिना एंट्री कर सकते हैं.इस लिस्ट में यमन, इराक, सीरिया और सबसे आखिरी स्थान अफगानिस्तान को मिला है.हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2024 के दूसरे स्थान पर फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और स्पेन हैं. लिस्ट में तीसरे रैंक पर ऑस्ट्रिया, फिनलैंड, आयरलैंड, लग्जमबर्ग, नीदरलैंड्स, दक्षिण कोरिया और स्वीडन हैं. चौथे स्थान पर बेल्जियम, डेनमार्क, न्यूजीलैंड, नॉर्वे, स्विटजरलैंड और ब्रिटेन हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया और पुर्तगाल पांचवे स्थान पर हैं.