Saturday, Dec 21 2024 | Time 17:27 Hrs(IST)
  • 12 हजार रुपए के लिए की गई हत्या के 6 दोषियों को कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा
  • 12 हजार रुपए के लिए की गई हत्या के 6 दोषियों को कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा
  • दो दिवसीय यात्रा पर कुवैत पहुंचे PM Modi, 43 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला दौरा
  • Whatsapp पर गर्लफ्रेंड का Exchange Offer ! जानिए क्या है Partner Swapping
  • PVUNL पतरातु द्वारा बनाये गए कटिया में बहुउद्देश्यीय सामुदायिक भवन का उद्घाटन
  • सिकिदिरी घाटी में हुआ सड़क हादसा, दर्जनभर से ज्यादा बच्चे हुए घायल
  • सिकिदिरी घाटी में हुआ सड़क हादसा, दर्जनभर से ज्यादा बच्चे हुए घायल
  • संत पॉल मॉर्डन स्कूल बोकारो थर्मल में मनाया गया क्रिसमस उत्सव, बच्चों ने प्रस्तुत किए अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम
  • रांची सिवल कोर्ट का औचक निरीक्षण करने पहुंचे DIG अनूप बिरथरे, दिए कई दिशा-निर्देश
  • रांची सिवल कोर्ट का औचक निरीक्षण करने पहुंचे DIG अनूप बिरथरे, दिए कई दिशा-निर्देश
  • पूर्व भारतीय क्रिकेटर के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी, जानिए क्या है पूरा मामला?
  • पहले दूध डेयरी फिर घर, आग ने लिया विकराल रूप, जिंदा जले एक ही परिवार के 4 लोग
  • "जब मैं प्रधानमंत्री बन जाऊंगा ना तब मैं Exam बैन कर दूंगा!" छोटे बच्चे का यह Video देख नहीं रुकेगी आपकी भी हंसी
  • JSSC CGL परीक्षा का पेपर लीक मामला, पेपर सेट करने वाली प्रोफेसर का पति खुद था अभ्यर्थी
  • जाको राखे साइयां मार सके ना कोय, शरीर के ऊपर से पार हो गई ट्रेन फिर भी जिंदा बच गया व्यक्ति
झारखंड


PM Modi Jharkhand Visit LIVE- गांधी मैदान पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, परिवर्तन सभा को कर रहे संबोधित

सभा में मौजूद लोगों ने मोबाइल का टॉर्च जलाकर किया स्वागत
PM Modi Jharkhand Visit LIVE- गांधी मैदान पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, परिवर्तन सभा को कर रहे संबोधित

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: हजारीबाग के गांधी मैदान से PM मोदी परिवर्तन महासभा को संबोधित कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत जय जोहार व मां भद्रकाली और मां छिन्नमस्तिका को प्रणाम से की. उन्होंने कहा कि गांधी जयंती पर महात्मा गांधी आए थे. गांधी जी का मानना था कि भारत का विकास तभी संभव है जब भारत के आदिवासी समाज का तेज विकास हो. मुझे खुशी है कि आज हमारी सरकार आदिवासी उत्थान पर सबसे ज्यादा ध्यान दे रही है. पीएम मोदी ने कहा कि झारखंड की इस धरती ने जनजातीय संस्कृति को संजोया है, भगवान बिरसा मुंडा की प्रेरणा को संजोया है. आज गांधी जयंती के पावन अवसर पर मुझे यहां आने का सौभाग्य मिला है. स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान 1925 में गांधी जी हजारीबाग आए थे. बापू के विचार, बापू की शिक्षाएं... हमारे संकल्पों का हिस्सा है. मैं बापू को नमन करता हूं, श्रद्धांजलि देता हूं.

 


 


झारखंड के साथ भाजपा का और मेरा विशेष रिश्ता: पीएम मोदी 

झारखंड के साथ भाजपा का और मेरा... अपना एक विशेष रिश्ता बन गया है. ये रिश्ता दिल का रिश्ता है, साझे सपनों का रिश्ता है. इसलिए झारखंड मुझे बार-बार बुलाता है और मैं भी बार-बार दौड़ा चला आता हूं. धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय, मोबाइल मेडिकल यूनिट्स, बिजली, पानी, सोलर एनर्जी और ऐसी ही अन्य योजनाएं इन सबका झारखंड के लोगों को बहुत बड़ा लाभ मिलेगा. इन योजनाओं से यहां के आदिवासी समाज के जीवन में बहुत बड़ा बदलाव आएगा. उन्हें आगे बढ़ाने का मौका मिलेगा.


 


आदिवासी समाज को कांग्रेस ने कभी महत्व नहीं दिया: पीएम मोदी 

कांग्रेस ने अपने एक परिवार को पहचान दिलाने के लिए, देश के कोने-कोने में बसे आदिवासी परिवारों की पहचान मिटा दी. आजादी की लड़ाई में इतना बड़ा योगदान देने वाले आदिवासी समाज को कांग्रेस ने कभी महत्व नहीं दिया. सारी योजनाएं एक ही परिवार के बेटे-बेटी के नाम पर, सारी सड़कें, सारी इमारतें एक ही परिवार के बेटे-बेटी के नाम पर, ऐसी परिवारवादी सोच ने देश को बहुत नुकसान किया.

 

आज मुझे गर्व है कि हमारी सरकार ने आदिवासी नायकों को पूरा सम्मान दिला रही है. ये भाजपा है, जिसने आदिवासी म्यूजियम बनाने का अभियान शुरू किया है. रांची में भगवान बिरसा मुंडा को समर्पित म्यूजियम बना है. हमने भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिन पर जनजातीय गौरव दिवस मनाने की शुरुआत की है. हमारा आदिवासी समाज तब आगे बढ़ेगा जब आदिवासी युवाओं को अच्छे अवसर मिलेंगे, इसके लिए हमारी सरकार आदिवासी क्षेत्रों में एकलव्य आवासीय विद्यालयों के निर्माण के लिए बहुत मेहनत कर रही है, आज यहां 40 एकलव्य आवासीय विद्यालयों का लोकार्पण हुआ है... जब सही प्रयास किए जाते हैं तो सही परिणाम प्राप्त होते हैं..."

 


झारखंड के विकास में सबसे बड़ी बाधा कांग्रेस - JMM और RJD का गठजोड़: पीएम मोदी 

केंद्र सरकार झारखंड के विकास के लिए एक ओर दिन-रात मेहनत कर रही है, दूसरी ओर झारखंड सरकार, झारखंड के विकास को पटरी से उतारने में लगी है. आज झारखंड का बच्चा-बच्चा जान चुका है, झारखंड के विकास में सबसे बड़ी बाधा कांग्रेस - JMM और RJD का गठजोड़ है. झारखंड तभी आगे जाएगा, जब ये सरकार हटेगी. झारखंड तभी आगे जाएगा, जब यहां परिवर्तन होगा. RJD के लोगों ने झारखंड को अपनी लूट का ठिकाना बना रखा था. जल-जंगल-जमीन की खुलेआम लूट होती थी. इस इलाके को इन्होंने अपराधियों-माफियाओं का सेफ हाउस बना रखा था और RJD वालों को दिल्ली से कौन शह दे रहा था?- कांग्रेस पार्टी.

 


JMM भी कांग्रेस और RJD के रंग में रंग गई है: पीएम मोदी 

अब JMM भी कांग्रेस और RJD के रंग में रंग गई है. ये वो पुरानी JMM नहीं है. आज JMM पर कांग्रेस के ecosystem ने कब्जा कर लिया है. आज JMM पर कांग्रेस का भूत सवार है- भाषा बदली, चरित्र बदला, और अब ये झारखंड की आत्मा को ही बदलने चले हैं. JMM और कांग्रेस वाले झारखंड में घोटालों का मैराथन कराने में लगे हैं.

 


प्रदेश सरकार के संरक्षण में यहां पेपरलीक कराने वाले गिरोह चल रहे: पीएम मोदी 

पीएम मोदी ने कहा कि प्रदेश सरकार के संरक्षण में यहां पेपरलीक कराने वाले गिरोह चल रहे हैं. लाखों रुपए में एक-एक पेपर बेचकर यहां के युवाओं का हक मारा जा रहा है. करोड़ों-करोड़ों रुपए कमाए जा रहे हैं और ये पैसा उनके मालिकों तक, ऊपर तक जाता है. ये पूरी सरकार भ्रष्टाचार में डूबी है. केंद्र सरकार की योजनाओं में भी प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार करने से पीछे नहीं हट रही है. ये गरीब के राशन का पैसा डकार रहे हैं. जल जीवन मिशन में भी भ्रष्टाचार कर रहे हैं.

 

यहां कांग्रेस के नेताओं के ठिकाने से सैकड़ों करोड़ बरामद होते हैं. यहां नेताओं के नौकरों के घरों से भी करोड़ों रुपए पकड़े जाते हैं.

 




आज से झारखंड में परिवर्तन की शुरुआत हो गई है.

झारखंड के विकास के लिए- परिवर्तन,

हर गरीब को घर मिले, इसके लिए- परिवर्तन,

हर घर जल का कनेक्शन मिले, इसके लिए- परिवर्तन,

भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए- परिवर्तन,

जल, जंगल, जमीन की हिफाज़त के लिए- परिवर्तन,

बहन-बेटियों की सुरक्षा के लिए- परिवर्तन,

आदिवासी समाज के अधिकारों के लिए- परिवर्तन!


 



 


 




प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सभा को संबोधित कर रहे हैं. 

 


 



मंच पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया.  



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुली जीप में सवार होकर गांधी मैदान पहुंचे. सभा में मौजूद लोगों ने मोबाइल का टार्च जलाकर उनका स्वागत किया. 



आजसू सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी परिवर्तन महारैली में पहुंचे. नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेई, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह भी मंच पर मौजूद हैं.  

 


हेमंत सोरेन ने नौजवानों के भविष्य को लीक किया: शिवराज सिंह चौहान 

केंद्रीय मंत्री और झारखंड बीजेपी के विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान परिवर्तन सभा को संबोधित कर रहे हैं. अपने संबोधन में शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि झारखंड को विभिन्न योजनाओं के लिए मोदी सरकार के पैसे हेमंत सरकार खा गई. यहां हर काम के लिए पैसे देने पड़ते हैं. इस भ्रष्ट और जनविरोधी सरकार को बदलने का समय आ गया है. 

 

शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि ऐसा जनसैलाब उमड़ेगा इसकी उम्मीद नहीं थी. झारखंड में 17 बार पेपर लीक हुए. हेमंत सोरेन ने नौजवानों के भविष्य को लीक किया है. जब चुनाव नजदीक आया, हेमंत सोरेन आए, कहा- नौकरी ले लो नौकरी ले लो. आत्महत्या करने वाले नौजवानों का बदला आपको लेना है. 4 साल 10 महीना कहां गए थे हेमंत सोरेन. आज बदला लेने का समय आ गया है. किसी थाने में, दफ्तर में बिना लेनदेन के काम नहीं होता है. चंपाई सोरेन बीच में आये थे, अच्छा काम किया तो जेल से बाहर आने पर उन्हें हटा दिया. 


 


झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठियों का संकट: चंपाई सोरेन 

बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि झारखंड में आज परिवर्तन की जरूरत है. झारखंड को संवारने के लिए वह बीजेपी में आए हैं. चंपाई सोरेन ने कहा कि झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठिया का संकट है.





प्रधानमंत्री ने अपना संबोधन जय जोहार के साथ समाप्त किया. वह विनोबा भावे विस्वविद्यालय परिसर से रवाना हुए. 



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभा को संबोधित कर रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन भी मंच पर पहुंचे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने जोहार शब्द से संबोधन की शुरुआत की हैं. उन्होंने कहा कि "आज की योजना आदिवासी समाज के कल्याण और उत्थान से जुड़ी हुई हैं. मैं सभी झारखंड वासियों को, देशवासियों को इस विकास कार्यो के लिए बधाई देता हूं." उन्होंने आगे कहा है कि धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान पर करीब 550 दिनों में 65000 गांवों का विकास करने का कार्य किया जाएगा और साथ ही 5 करोड़ से ज्यादा आदिवासी समाज को इसका लाभ मिलेगा.

 


 

आज मुझे एक बार फिर झारखंड की विकास यात्रा में सहभागी बनने का सौभाग्य मिल रहा है. कुछ ही दिन पहले मैं जमशेदपुर आया था. जमशेदपुर से मैंने झारखंड के लिए सैकड़ों करोड़ की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया था. झारखंड के हजारों गरीबों को पीएम आवास योजना के तहत अपना पक्का घर मिला था. और अब कुछ ही दिनों के भीतर आज झारखंड में 80 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है. ये योजनाएं आदिवासी समाज के कल्याण और उत्थान से जुड़ी हैं.

 

पीएम मोदी ने कहा कि अभी मैंने यहां धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ किया है. इस योजना पर करीब 80 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत करीब 550 जिलों में 65,000 आदिवासी बहुल गांवों का विकास करने का अभियान चलाया जाएगा. इसका लाभ देश के 5 करोड़ से ज्यादा आदिवासी भाई-बहनों को मिलेगा. झारखंड के आदिवासी समाज को भी इसका बहुत बड़ा फायदा होगा. मुझे खुशी है कि धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान की शुरुआत भगवान बिरसा मुंडा की धरती से हो रही है. भगवान बिरसा मुंडा की जन्म जयंती के दिन यहां झारखंड से ही पीएम-जनमन योजना भी लॉन्च हुई थी. अगले महीने 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस पर हम पीएम-जनमन योजना की पहली वर्षगांठ मनाएंगे. इस योजना के जरिए आज देश के उन आदिवासी इलाकों में भी विकास पहुंच रहा है, जो सबसे पीछे छूट गए थे. आज यहां पीएम-जनमन योजना के तहत भी करीब साढ़े 1,300 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास हुआ है.

 




प्रधानमंत्री ने कहा कि आज पूज्य बापू की जन्म जयंती है. आदिवासी विकास के लिए उनका विजन, उनके विचार हमारी पूंजी है. गांधी जी का मानना था कि भारत का विकास तभी हो सकता है, जब जनजातीय समाज का तेज विकास हो. मुझे संतोष है कि आज हमारी सरकार आदिवासी उत्थान पर सबसे ज्यादा ध्यान दे रही है.



अब वह सब रिमोट का बटन दबाकर योजनाओ का शुभारंभ व शिलान्यास कर रहे हैं. परियोजना पर आधारित एक छोटी सी फिल्म प्रस्तुत की जा रही हैं.



केंद्रीय जनजाति कार्य मंत्री जेयुल उरांव सभा को संबोधित कर रहे हैं. असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा  मंच पर पहुंचे. मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दाहिने ओर झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी उपस्थित हैं. केंद्रीय जनजाति कार्य मंत्री जेयुल उरांव सभा को संबोधन समाप्त हो चुका हैं. 



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विनोबा भावे विश्वविद्यालय परिसर स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंच गए हैं. 



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय दौरे पर हज़ारीबाग पहुंच गए हैं. वह थोड़ी देर में परिवर्तन सभा को संबोधित करेंगे. 

 




प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलीकॉप्टर हजारीबाग के लिए रवाना हुआ.  



हजारीबाग स्थित सभा स्थल/मंच पर केंद्रीय मंत्री व झारखंड बीजेपी के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान पहुंचे. वहीं, मंच पर प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे, राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, विधायक नीरा यादव, अपर्णा सेनगुप्ता मौजूद हैं. 

 




रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का विमान पहुंच चुका है. वह थोड़ी देर में हजारीबाग के लिए उड़ान भरेंगे. 



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक दिवसीय दौरे पर झारखंड आ चुके हैं. जहां वह कई महत्वपूर्ण योजनाओं का शुभारंभ करने वाले हैं. इस दौरान, पीएम मोदी हजारीबाग जिले में ‘पीएम जनजातीय उन्नत ग्राम योजना’ का उद्घाटन करेंगे और साथ ही झारखंड के 4000 गांवों को इस योजना के तहत शामिल किया जाएगा. इसके अलावा प्रधानमंत्री एकलव्य मॉडल विद्यालयों का भी उद्घाटन करेंगे, जो जनजातीय बच्चों की शिक्षा के लिए समर्पित हैं.

 


 

 

 

अधिक खबरें
सिकिदिरी घाटी में हुआ सड़क हादसा, दर्जनभर से ज्यादा बच्चे हुए घायल
दिसम्बर 21, 2024 | 21 Dec 2024 | 3:43 PM

स्कूल टूर पर निकले राइजिंग पब्लिक स्कूल, चंदवारा, कोडरमा के छात्रों से भरी एक बस सिकिदरी घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. बता दें कि बच्चे रांची के हूंडरु फॉल जा रहे थे. इस दौरान छात्रों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई. फिलहाल सभी घायल बच्चों का रांची के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा है.

रांची सिवल कोर्ट का औचक निरीक्षण करने पहुंचे DIG अनूप बिरथरे, दिए कई दिशा-निर्देश
दिसम्बर 21, 2024 | 21 Dec 2024 | 3:32 PM

शनिवार को डीआईजी अनूप बिरथरे रांची सिवल कोर्ट का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. DIG अनूप बिरथरे ने कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का मुआयना किया. इस दौरान उन्होंने कोर्ट रूम से लेकर सिविल कोर्ट के बाहरी सरंचना का भी जायजा लिया. साथ ही सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों से भी उनको उपलब्ध उपकरण की जांच की गई. इस दौरान डीआईजी ने कई खामियों को पकड़ा और उसे तत्काल दूर करने का निर्देश दिया. बता दें कि, डीजीपी अनुराग गुप्ता ने राज्य के सभी जिलों में कोर्ट परिसर और जजों के आवासीय परिसर की सुरक्षा की समीक्षा की थी.

मंईयां सम्मान योजना के लाभार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस दिन आएंगे खाते में खटाखट पैसे
दिसम्बर 21, 2024 | 21 Dec 2024 | 9:00 AM

झारखंड सरकार की मंईयां सम्मान योजना के लाभर्थियों के लिए एक अच्छी खुशखबरी आई हैं. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने बुधवार को दूसरे अनुपूरक बजट को मंजूरी दे दी, जिससे मंईयां सम्मान योजना के तहत अब 2500 रूपए की राशि महिलाओं के खाते में डाले जाएंगे.

घर के व्यवसायिक इस्तेमाल पर MS Dhoni पर कार्रवाई की तैयारी में राज्य आवास बोर्ड, जानिए पूरा मामला
दिसम्बर 21, 2024 | 21 Dec 2024 | 9:18 AM

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के हरमू आवास में लैब खोलने जाने को लेकर राज्य आवास बोर्ड कार्रवाई करने की तैयारी में है. बोर्ड के अध्यक्ष संजय लाल पासवान ने कहा है

JSSC CGL परीक्षा का पेपर लीक मामला, पेपर सेट करने वाली प्रोफेसर का पति खुद था अभ्यर्थी
दिसम्बर 21, 2024 | 21 Dec 2024 | 1:27 PM

JSSC CGL परीक्षा 2023 के पेपर लीक मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. रांची पुलिस ने एसआईटी की रिपोर्ट कोर्ट को सौंपी हैं. रिपोर्ट में पेपर लीक के लिए परीक्षा एजेंसी सतवत इंफोसोल प्रा. लि. और झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) की लापरवाही को