न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: लोकसभा चुनाव 2024 अब आखिरी पड़ाव में है. अब तक हुए 6 चरण के मतदान के बाद 1 जून को सातवें चरण के लिए वोटिंग होगी. अब सबको 4 जून का इंतेजार है, जिस दिन चुनाव के परिणाम घोषित होंगे. सातवें चरण के चुनाव की वोटिंग खत्म होते रिजल्ट की भविष्यवाणियां सामने आने लगेंगी. एग्जिट पोल के जरिए लोकसभा चुनाव के रिजल्ट का अनुमान लगाया जाएगा. हालांकि, एग्जिट पोल फाइनल रिजल्ट नहीं होते हैं. पर नतीजों का एक अनुमान जरूर दे देते हैं.
न्यूज11 भारत पर देखें एग्जिट पोल
1 जून को सातवें चरण के चुनाव का मतदान खत्म होने के बाद शाम 6 बजे से आप न्यूज11भारत पर एग्जिट पोल (Exit Poll) देख सकते हैं.
- TATA PLAY - Channel no. 552
- AIRTEL - Channel no. 367
- JIO TV - Channel no. 1014
- GTPL - Channel no. 245
- DEN - Channel no. 343
- SITI - Channel no. 804
अगर आप अपने घर से दूर हैं तो भी आप लाइव एग्जिट पोल (Exit Poll) को अपने फोन पर हमारे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी देख सकते हैं.
क्या होता है एग्जिट पोल
एग्जिट पोल (Exit Poll) एक तरह से मतदान के बाद किया जाने वाला एक क्विक सर्वे होता है. वोटिंग के बाद एजेंसियां मतदान की जानकारी जमा करती है. एग्जिट पोल के आंकड़े रुझानों के जरिए निष्कर्ष निकालने की कोशिश होती है. इस दौरान वोटरों से बातचीत कर अंदाज लगाया जाता है कि कहां रिजल्ट कैसा होगा. वहीं सर्वे के दौरान वोटरों से मिली जानकारी के हिसाब से अनुमान लगाया जाता है कि कौन उम्मीदवार या फिर सियासी दल जीत रहा है और कौन हार रहा है. हालांकि, एग्जिट पोल पूरी तरह कन्फर्म रिजल्ट नहीं होता है. कई बार एग्जिट पोल सही भी साबित होता है और कई बार गलत भी.