न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आपने तो कई बार यह सुना होगा कि प्यार में लोग अंधे हो जाते है. उन्हें अपने प्यार के आगे और कुछ नहीं दिखता है. आपने कई बार यह भी सुना होगा कि प्यार किसी से भी हो सकता है खासकर प्यार करते वक़्त सामने वाले की उम्र को नजरअंदाज किया जाता है. आज के समय में तो जिससे प्यार हो जाए उसकी कद, रंग, उम्र, लिंग तक भी नहीं देखी जाती है. ऐसा ही कुछ मामला सामने आया है जहां एक 35 वर्षीय महिला को एक ऐसे व्यक्ति से प्यार हो जाता है, जिसके बारे में आप सुनकर हैरान हो जाएंगे. आइए आपको इस बारे में पूरी जानकारी देते है.
क्या है पूरा मामला?
अमेरिका के एक महिला ने अपने से 45 वर्ष बड़े बुजर्ग से प्यार कर लिया है. उस महिला ने बुजुर्ग को वृद्धाश्रम में में देखा था वह 80 वर्ष का है. उस बुजुर्ग को देखते ही महिला को प्यार हो गया था. इसके बाद वह दोनों एक दूसरे से बाहर मिलने लगे. इसके कुछ समय बाद महिला ने उसे अपने घर ले आया. अब वह दोनों शादी करने वाले है. इस चीज़ को लेकर लोगों द्वारा महिला को काफी ट्रोल किया जा रहा है . लेकिन उसने कहा कि उसे किसी के भी बातों से फर्क नहीं पड़ने वाला है.
कौन है वह महिला?
मिली जानकारी के अनुसार, उस महिला का नाम टिफनी है. वह 35 वर्ष की है. उसका टिफनी गुडटाइम (Tiffany Goodtime) नाम से टिकटॉक पर अकाउंट भी है. इसपर वह अपने जीवन से जुडी फोटो और वीडियो शेयर करती है. वह अपने रिलेशनशिप के बारे में टिकटॉक पर लोगों को खूब बताती है. वह विसकॉन्सिन की रहने वाली है. उसे अपने से 45 वर्ष बड़े एक बुजुर्ग से प्यार हो गया है. टिफनी ने एक वीडियो में यह बताया ई कि उसे अधेड़ उम्र के लोग ही पसंद है.