न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: आज से अप्रैल माह यानी की नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत हो गई है. इसी बीच एलपीजी सिलेंडर (lpg cylinder) कांसुमेर्स को राहत मिली है. बता दें, लोकसभा चुनाव के दौरान कमर्शियल सिलेंडर के दामों में कटौती से कुछ राहत मिलेगी. बता दें, मार्च में महिला दिवस पर सरकार ने घरेलू सिलेंडर कांसुमेर्स को बड़ा उपहार प्रदान किया.
8 मार्च को 6 माह में दूसरी बार LPG सिलेंडर की कीमतों में भारी गिरावट हुई थी. रक्षाबंधन के मौके पर एलपीजी सिलेंडर की कीमत 200 रुपये कम करने के बाद सरकार ने 9 मार्च को घरेलू सिलेंडर की कीमत 100 रुपये और कम कर दी. दिल्ली में 14 किलो वाले घरेलू सिलेंडर की कीमत 803 रुपये हो गई. आज भी यह इसी रेट पर उपलब्ध है. हालांकि, इस महीने घरेलू सिलेंडर के दामों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है.
जानिए ताजा रेट
1. दिल्ली में LPG सिलेंडर आज से 30.50 रुपये सस्ता हुआ.
2. कोलकाता में 32 रुपये और मुंबई में आज से 31.50 रुपये कम हुआ.
3. चेन्नई में 30.50 रुपये सस्ता
4. उत्तर प्रदेश घरेलू LPG सिलेंडर में आज 815.5 रुपये ही है. वहीं, कॉमर्शियल सिलेंडर के कीमत कम होकर 1811.5 रुपये रह गए है.
5. राजस्थान के जयपुर में LPG सिलेंडर 806.50 रुपये है. जबकि 19 किलो वाला सिलेंडर अब कम होकर 1786.50 रुपये हो गया है.
6. गुरुग्राम में कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम रास्ता होकर 1770 रुपये पर आ गए है. घरेलू सिलेंडर में कोई बदलाव नही.
7. पंजाब के लुधियाना में 19 किलो वाला नीला सिलेंडर 1835.50 रुपये पर आ गया है.
8. पटना में कॉमर्शियल सिलेंडर आज से 2039 रुपये में मिलेगा. वहीं, घरेलू सिलेंडर के रेट में बदलाव नही.