न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: 1 मार्च, 2025 से एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि हो गई है और तेल कंपनियों ने कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 6 रूपए तक की बढ़ोतरी की हैं. यह वृद्धि दिल्ली से लेकर कोलकाता तक हर शहर में लागू की गई हैं. हालांकि दिलचस्प बात यह है कि पिछले पांच सालों में 1 मार्च को सबसे कम बढ़ोतरी हुई हैं.
क्या है नया रेट?
इंडियन ऑयल द्वारा जारी किए गए नए रेट के अनुसार, अब दिल्ली में 19 किलों वाला कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1803 रूपए में मिलेगा. इससे पहले फरवरी में इसकी कीमत 1797 रूपए थी जबकि जनवरी में यह 1804 रूपए था. इसका मतलब यह है कि दिल्ली में सिलेंडर की कीमत में महज 6 रूपए की बढ़ोतरी हुई हैं.
कहां-कहां बढ़े दाम?
- कोलकाता में 19 किलो का कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर अब 1913 रूपए में मिलेगा, जो फरवरी में 1907 रूपए था.
- मुंबई में 19 किलो का कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1755.50 रूपए हो चुकी है जबकि फरवरी में यह 1749.50 रूपए था.
घरेलू एलपीजी सिलेंडर पर कोई बदलाव नहीं
घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया हैं. 14 किलो का सिलेंडर दिल्ली में 803 रूपए में मिलेगा जो कि 1 अगस्त, 2024 से ही स्थिर हैं. अन्य शहरों में यह कीमत इस प्रकार है:
- कोलकाता: 829 रूपए
- मुंबई: 802.50 रूपए
- चेन्नई: 818.50 रूपए