न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: नाबालिग बच्चियों से लेकर युवतियां और महिलाएं कोई भी सुरक्षित नहीं है.जिले के थाना क्षेत्रों में हर दिन किसी न किसी महिला, बालिका और युवतियों के साथ दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र से सामने आया जहां बाइक मैकेनिक अफरोज खान ने नाबालिग लड़की को अपने प्रेम जाल में फंसाया और जंगल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और लड़की का अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करता रहा. युवक की प्रताड़ना से तंग आकर नाबालिग लड़की ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. वही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
नाबालिग की मुलाकात 6 महीने पहले मेले में बाइक मैकेनिक अफरोज खान से हुई थी. तब से युवक ने नाबालिग को अपने प्रेम जाल में फंसाया और शादी का वादा कर घुघुती के जंगल में और मौका मिलने पर अलग-अलग जगहों पर कई बार दुष्कर्म किया. इस बीच अफरोज नाबालिग का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगा। शादी से इंकार कर उसे परेशान करने लगा। नाबालिग की शिकायत पर पुलिस ने अफरोज के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.