देश-विदेशPosted at: दिसम्बर 24, 2024 इस क्रिसमस बच्चों को सांता क्लॉज बनाना नहीं होगा आसान, पेरेंट्स से लेनी पड़ेगी परमिशन
स्कूलों को पेरेंट्स से लेनी पड़ेगी अनुमति
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मध्य प्रदेश में इस क्रिसमस पर बच्चों को सांता क्लॉज का रूप धारण करने के लिए स्कूलों को पेरेंट्स से पहले ही रिटेन परमिशन लेनी होगी. बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा जारी इस नए आदेश ने क्रिसमस के दौरान बच्चों के सांता बनने की परंपरा को लेकर एक नया मोड़ दिया हैं.
25 दिसंबर को होने वाले क्रिसमस त्यौहार के मद्देनजर, बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने यह स्पष्ट निर्देश जारी किया है कि क्रिसमस कार्यक्रमों में बच्चों को सांता क्लॉज की वेशभूषा में ढालने से पहले स्कूलों को उनके माता-पिता से लिखित अनुमति प्राप्त करनी होगी, आयोग का कहना है कि यह कदम संभावित विवादों और अप्रिय स्थिति से बचने के लिए उठाया गया हैं.