झारखंड » सिमडेगाPosted at: अप्रैल 08, 2025 ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण कर डीसी ने दिए कई निर्देश
आशीष शास्त्री/न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी सिमडेगा अजय कुमार सिंह ने किया ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण किया. सिमडेगा डीसी अजय कुमार सिंह ने ईवीएम वेयर हाउस के विधि व्यवस्था से संबंधित आवश्यक पहलुओं की जांच की. ईवीएम वेयर हाउस की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली. ईवीएम वेयर हाउस के निरीक्षण के दौरान डीसी ने सीसीटीवी कैमरे एवं अन्य उपकरणों की स्थिति और रख-रखाव का जायजा लिया. सीसीटीवी कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया. इसके अलावा शौचालय एवं स्नान घर में रूफ ट्रीटमेंट एवं आवश्यक मरम्मति कार्यों का जायजा लिया. उन्होंने ईवीएम वेयर हाउस के साफ सफाई और सुरक्षा को लेकर दिए कई निर्देश.