न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास के घर एक गंभीर घटना घटित हुई है. गणगौर पूजा के दौरान, दीये से उनकी चुनरी में आग लग गई, जिससे वे 90 प्रतिशत तक झुलस गईं. इस हादसे के परिणामस्वरूप, उनके सिर में गंभीर चोट आई और उन्हें ब्रेन हेमरेज का सामना करना पड़ा.
वर्तमान में, उन्हें अहमदाबाद के जाइडस अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को गंभीर बताया है. गिरिजा व्यास, जो कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और केंद्र सरकार में मंत्री रह चुकी हैं, इस घटना के बाद गंभीर स्थिति में हैं.